सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi

Top Headlines: PM मोदी से मिले शुभांशु; 20 अगस्त को CP राधाकृष्णन का नामांकन; भारत दौरे पर चीनी विदेश मंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 18 Aug 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपने अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन तक की यात्रा के अनुभव को बताया। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को इस पद के लिए नामांकन करेंगे। उधर, भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर सहमति बनी है। इधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने निजी महत्वकांक्षा के आगे राष्ट्रीय हित की तिलांजलि दे दी। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया है, जिसके तहत रोजगार मिलने तक प्रवासी को 5000 रुपये प्रतिमाह राज्य सरकार देगी। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से निकाले जाने के बाद नए दल से चुनाव लड़ने का एलान किया है, जिसका नाम जनशक्ति जनता दल है। एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...
loader
Trending Videos

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
पीएम मोदी के साथ शुभांशु शुक्ला - फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में जाकर इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अंतरिक्ष यात्रा के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने गले लगाकर शुभांशु शुक्ला का हौसला बढ़ाया। साथ ही उनकी उपलब्धि की सराहना की। इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को अंतरिक्ष यात्रा और उनके अनुभव के बारे में बताया। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
किरेन रिजिजू और सीपी राधाकृष्णन - फोटो : अमर उजाला
एनडीए की तरफ से घोषित किए गए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को इस पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साझा की है। वहीं इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया, 'आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे और हमने एनडीए के नेताओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक की... हमें बहुत गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे व्यक्ति को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।' पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में एस. जयशंकर - फोटो : ANI
भारत दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सीमा विवाद, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देश रिश्तों के खराब दौर से गुजरें हैं, लेकिन अब भारत-चीन आगे बढ़ना चाहते हैं। वहीं चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि हमने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखा है। जानकारी के मुताबिक वांग यी यहां पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
जीएसटी परिषद् की बैठक - फोटो : Ministry of Finance
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अगस्त को राज्य मंत्रिस्तरीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगी। इस बैठक के दौरान में जीएसटी में व्यापक सुधार के लिए केंद्र का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिससे कर की दरों में कटौती होगी और आम उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में नरमी आएगी। सूत्रों के अनुसार जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की दो दिवसीय बैठक 20-21 अगस्त को नई दिल्ली में होगी। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
जेपी नड्डा, अध्यक्ष, भाजपा - फोटो : ANI
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के सीरीज में लिखा- 1960 की सिंधु जल संधि, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी भूलों में से एक थी, जिसमें राष्ट्रीय हितों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की बलिवेदी पर रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
प्रवासी श्रमिकों के लिए पुनर्वास योजना। - फोटो : अमर उजाला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को एक वर्ष तक या जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर महीने पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
तेज प्रताप यादव - फोटो : अमर उजाला
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में इस पार्टी को बनाया था। उस वक्त इस पार्टी का चुनाव चिन्ह बांसुरी था। सोमवार को जनशक्ति जनता दल को मान्यता भी मिल गई। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
पीएम मोदी - फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की ओर से भारत के निर्यात पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ के बीच सोमवार को आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) की बैठक की। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
सरफराज खान - फोटो : BCCI
एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है। इससे पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं के लिए खास संदेश भेजा है। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
बिहार में प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले पात्रता परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर आए। अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से पैदल मार्च शुरू किया और मुख्यमंत्री आवास तक जाने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
ओडिशा में दुष्कर्म
ओडिशा के संबलपुर जिले में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रविवार शाम 6.30 से सात बजे के बीच जिले के जुजुमुरा इलाके में हुई, जब पीड़िता शौच के लिए अपने घर से बाहर गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी - फोटो : अमर उजाला
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कोलकाता में हुए हंगामे के बाद अब मेकर्स ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की रिसर्च से लेकर ट्रेलर लॉन्च तक के बारे में बताया गया। इसी दौरान जब विवेक अग्निहोत्री से उनकी फाइल्स सीरीज के तहत गुजरात दंगे पर फिल्म बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा? पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
ईरान और अफगानिस्तान। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
अफगानिस्तान पर ईरान ने बड़ी कार्रवाई की है। ईरान ने बिना कानूनी दस्तावेज के देश में रह रहे 20 लाख अफगानी प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना की घोषणा की है। ईरान ने कहा कि निर्वासन प्रक्रिया कानून के तहत और मानवीय गरिमा के सम्मान के साथ की जाएगी। ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने कहा कि जिन अफगान नागरिकों के पास कानूनी दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए एक नया कार्यक्रम चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

Top News Big Headlines 18 Aug 2025 Shubhanshu Shukla met PM Modi, CP Radhakrishanan Nomination For VP, Wang Yi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
म्यांमार की सेना-नियुक्त चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि देश में बहुप्रतीक्षित चुनाव 28 दिसंबर से शुरू होंगे। यह फैसला उस समय आया है जब देश में 2021 में सेना द्वारा सत्ता हथियाने के बाद से लगातार संघर्ष और गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। आलोचक पहले ही कह चुके हैं कि यह चुनाव महज एक दिखावा होंगे, जिनका उद्देश्य सेना की सत्ता पर कब्जे को वैध ठहराना है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed