Top News: भीषण ठंड से ठिठुरा उत्तर-भारत; बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे शाह; मेसी के इंडिया टूर 2025 का आगाज
अमर उजाला की विशेष पेशकश में आज की अहम सुर्खियोंं की बात करेंगे। इसमें सबसे पहले भीषण ठंड की बात करेंगे, जिससे पूरा उत्तर भारत ठिठुरता नजर आ रहा है। वहीं पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के ओमान दौरे के दौरान व्यापार समझौते पर मुहर लगने की उम्मीद जताई है। बता दें कि पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर के बीच जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर रहेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे। उधर, कोलकाता में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की जोरदार स्वागत किया गया है। मेसी अपने G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के लिए भारत दौरे पर देर रात कोलकाता पहुंचे हैं। वहीं सीजेआई सूर्यकांत ने कोर्ट में लंबित मामलों पर टिप्पणी करने को सोची-समझी चाल बताया, ताकि जजों को वकीलों से मुश्किल सवाल पूछने से रोका जा सके और साफ कहा कि वह धमकियों को सहन करने वाले नहीं, बल्कि बहुत सख्त व्यक्ति हैं। एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर-मध्य भारत भीषण ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण तीनों के संयुक्त असर से जूझ रहा है। जहां पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़ककर पानी जमाने लगा है। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी ओमान यात्रा के दौरान भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) को अंतिम रूप देने को लेकर बेहद आशावादी उम्मीद है। पीएम मोदी अगले सप्ताह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर रवाना होंगे, जिसका प्रमुख उद्देश्य व्यापार, रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बीती रात रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर में बस्तर ओलंपिक में शिरकत करने के लिए जगदलपुर जाएंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी भारत दौरे पर पहुंच गए हैं। देर रात वे उनका विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान भारी संख्या में प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मेसी के पहुंचने के साथ ही उनके बहुचर्चित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत ने चिंता जताई है कि न्यायाधीशों को मुकदमों की सुनवाई के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण प्रतिकूल सार्वजनिक बयानों का सामना करना पड़ रहा है। न्यायाधीशों को धमकाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि अदालती कार्यवाही पर टिप्पणियों से उन पर दबाव डाला जा सकता है। वह धमकियों को सहन करने वाले नहीं, बल्कि बहुत सख्त व्यक्ति हैं। पढ़ें पूरी खबर...
High Court: 'बदमाशों को मौखिक समन नहीं एसएमएस या व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें', कर्नाटक हाईकोर्ट का निर्देश
कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई बदमाश वर्तमान में किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है और किसी मामले में संदिग्ध नहीं है, तो पुलिस अब उसे मौखिक रूप से थाने में हाजिर होने के लिए नहीं बुला सकती। कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए बुलाना हो तो एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिये सूचना दी जाए। पढ़ें पूरी खबर...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महराजगंज के सोनौली में एक निजी अस्पताल को बिना ठोस आधार के सिर्फ शिकायत पर सील करने की कार्रवाई पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने राज्य सरकार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए तत्काल अस्पताल की सील हटाने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
IMA POP Dehradun: पासिंग आउट परेड आज, सेना को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर; थल सेनाध्यक्ष लेंगे परेड की सलामी
भारतीय सेना को कल 491 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही कुल 525 आफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है। जल्द ही यह 250 करोड़ क्लब में भी शामिल होगी। पढ़ें पूरी खबर...
भारत के नए युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत ने वैभव के 95 गेंदों पर नौ चौकों और 14 छक्कों की मदद से 171 रन और आरोन जॉर्ज के 69 तथा विहान मलहोत्रा के 69 रनों की अर्धशतकीय पारी से 50 ओवर में छह विकेट पर 433 रन बनाए। जवाब में यूएई की 50 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सका। पढ़ें पूरी खबर...