Top News: देश भर में आज से भाजपा की तिरंगा यात्रा; सीमा पर शांति और कई राज्यों में 5 दिन भारी बारिश की संभावना


पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाने और सेना की शौर्य गाथा लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा 13 से 23 तक 11 दिनों तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसके अलावा संघर्ष विराम के बाद विपक्ष के हमलों का जवाब देने की भी रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा, सीजफायर के बाद दूसरे दिन भी सीमा पर शांति रही, पर सोमवार की रात फिर सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया, वहीं जम्मू में पुलिस ने एहतियातन लाइटें बंद करा दीं। सेना ने ड्रोन गतिविधियों की पुष्टि की है, लेकिन हमले से इन्कार किया है। फिलहाल, स्थिति शांत और नियंत्रण में है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश का क्रम जारी है। पूर्वोत्तर भारत में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इन इलाकों के साथ ही निकोबार द्वीपसमूह और पश्चिम, मध्य व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

देशभर में आज से भाजपा की तिरंगा यात्रा; जनता को बताएगी सेना की उपलब्धि
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाने और सेना की शौर्य गाथा लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा 13 से 23 तक 11 दिनों तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसके अलावा संघर्ष विराम के बाद विपक्ष के हमलों का जवाब देने की भी रणनीति बनाई गई है। पढ़ें पूरी खबर...

IND-PAK Tension: सीजफायर के बाद दूसरी रात शांति से गुजरी
सीजफायर के बाद दूसरे दिन भी सीमा पर शांति रही, पर सोमवार की रात फिर सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया, वहीं जम्मू में पुलिस ने एहतियातन लाइटें बंद करा दीं। सेना ने ड्रोन गतिविधियों की पुष्टि की है, लेकिन हमले से इन्कार किया है। फिलहाल, स्थिति शांत और नियंत्रण में है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Weather: उत्तर से पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश के आसार
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश का क्रम जारी है। पूर्वोत्तर भारत में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इन इलाकों के साथ ही निकोबार द्वीपसमूह और पश्चिम, मध्य व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...

बुर्किना फासो में जिहादी हमला, 100 से अधिक लोगों की मौत
उत्तरी बुर्किना फासो में एक जिहादी संगठन ने सैन्य अड्डों और जिबो शहर सहित कई स्थानों पर हमला किया। हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर सैनिक थे। एक सहायता कर्मी और स्थानीय लोगों ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को हमले की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर...

Advisory: जम्मू-अमृतसर सहित इन शहरों के लिए आज की उड़ानें रद्द
एक दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से नापाक हरकत की। पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। हालांकि कुछ देर बात ही खबर आई कि फिलहाल सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है। वहां कोई ड्रोन नहीं है। वहीं, विमानन कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया है। विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट और अमृतसर के लिए सभी फ्लाइट्स आज के लिए रद्द कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2025: BCCI ने किया आईपीएल 2025 के शेष कार्यक्रम का एलान, इस दिन होगी शुरुआत
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेष मैचों के कार्यक्रम का एलान कर दिया। आईपीएल की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी। सभी मुकाबले छह मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच तीन जून को खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

ग्राउंड जीरो: खुले बाजार तो लौटी रौनक...घरों की ओर वापस आने लगे बाशिंदे
जम्मू-कश्मीर में सीजफायर के बाद सोमवार की शाम तक सब शांत था। न तो सायरन की आवाजें थीं, न आकाश में दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलें...। घरों, मंदिरों व गुरुद्वारों को निशाना बनाने वाली नापाक पाकिस्तानी आर्टिलरी भी खामोश थी। लेकिन, प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पाकिस्तानी बौखलाहट फिर सामने आई। बहरहाल दुश्मन सेना के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हमारी सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं। पढ़ें पूरी खबर...

भारत ने इस तरह खींच दी नई लकीर, पीएम मोदी बोले-न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देश को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

CREA की रिपोर्ट में खुलासा: देश के 10 अधिक प्रदूषित शहरों में पांचवें पायदान पर दिल्ली
अप्रैल महीने में दिल्ली देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में पांचवें पायदान पर रही। इससे स्पष्ट है कि दिल्ली के लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिल रही है। आलम यह है कि जब गर्मियों में ये हाल है तो सर्दियों में क्या हाल होगा। वहीं, 80 प्रतिशत दिन प्रदूषण सामान्य स्तर पर रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

Iran-US Tension: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लगाए नए प्रतिबंध
ईरान के साथ जारी परमाणु वार्ता के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम में शामिल तीन लोगों और एक ईरानी कंपनी के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार को इन प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर...