TOP News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल पीएम मोदी
पिछले 24 घंटों में देश और दुनिया से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं, जबकि दक्षिण और तटीय इलाकों में भारी वर्षा और समुद्री उथल-पुथल की चेतावनी दी गई है। गुजरात में नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लिया और वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन की शुरुआत की। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने आस्था और विकास के संदेश को जोड़ा। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर फिर हवाई हमले किए। वहीं अमेरिकी अदालत ने डाक मतदान से जुड़े आदेश पर रोक लगाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी झटका दिया। भारत ने सूचना युद्ध के तहत एक और पाकिस्तानी चैनल को ब्लॉक कर सख्त संदेश दिया है। उधर, ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की चेतावनियों के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी हैं। देश के भीतर साइबर अपराध, सुरक्षा और रणनीति भी चर्चा में रहे। अजीत डोभाल के बयान और भारतीय सेना की पाकिस्तान को लेकर सख्त चेतावनी ने सुरक्षा बहस को और तेज कर दिया है। देश-दुनिया की अहम खबरों को जानने के लिए पेज पर बने रहें...
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे देश के बड़े हिस्से में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। उत्तर भारत में जहां कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज होगा, वहीं दक्षिण और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्री उथल-पुथल का खतरा जताया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महादेव का जलाभिषेक करने के बाद ड्रोन शो के भी साक्षी बने। उन्होंने हाथों में त्रिशूल धारण कर हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। पीएम मोदी रविवार को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित विशेष मंत्र जाप में भी भाग लिया। बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में कई धार्मिक, सांस्कृतिक और अध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका ने शनिवार को एक बार फिर से सीरिया में हवाई हमला किया। अमेरिका के निशाने पर आतंकी संगठन आईएस के ठिकाने रहे। पिछले महीने एक हमले में अमेरिका के दो सैनिक और एक एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर भारी बमबारी की थी। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका में चुनावी प्रक्रिया को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा कानूनी झटका लगा है। एक संघीय अदालत ने वाशिंगटन और ओरेगन में डाक द्वारा मतदान से जुड़े ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के अधिकांश प्रावधानों पर रोक लगा दी है। यह फैसला ऐसे समय आया है, जब ट्रंप प्रशासन मतदान नियमों को सख्त करने की कोशिशों में जुटा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...
भारत सरकार ने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में एक और पाकिस्तानी चैनल पर सख्त कार्रवाई की है। केंद्र ने एशिया वन नाम के पाकिस्तानी डिजिटल न्यूज चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह चैनल भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें फैलाकर सूचना युद्ध को हवा दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर...
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन अब दो हफ्तों के करीब पहुंच चुके हैं और हालात लगातार सख्त होते जा रहे हैं। इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद हैं, सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज है और सरकार ने खुले तौर पर कड़ा संदेश दे दिया है। इसके बावजूद राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। बढ़ती मौतों और गिरफ्तारियों के बीच सवाल यह है कि क्या यह आंदोलन दबेगा या और उग्र होगा। पढ़ें पूरी खबर...
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल हुए। इस दौरान एनएसए ने युवाओं से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। इन सवाल-जवाबों के बीच एनएसए अजीत डोभाल से पूछा गया कि हम सभी ने सुना है कि आप फोन इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे समय में जब युवा पीढ़ी फोन पर निर्भर है, आप अपनी दिनचर्या बिना फोन के कैसे संभालते हैं? पढ़ें पूरी खबर...
एक बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। 77 वर्षीय भारतीय प्रवासी महिला ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा यह घोटाला 24 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच हुआ। फोन पर बातचीत के दौरान, कथित कॉल करने वालों ने शिकायतकर्ता को कई बैंक खाते बताए और उन्हें आरटीजीएस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा और सख्त संकेत दिया है। सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर मनोज कटियार ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ अगली टकराव की स्थिति अब सीमित युद्ध तक सिमटने वाली नहीं हो सकती। उनका कहना है कि भविष्य की किसी भी भिड़ंत में भारत को पहले से ज्यादा तैयार रहना होगा, क्योंकि हालात तेजी से बदल चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में आतंकवाद और सेना के गठजोड़ को लेकर भारत के आरोप एक बार फिर सच साबित होते नजर आ रहे हैं। बच्चों के एक स्कूल में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकियों में शामिल सैफुल्लाह कसूरी का खुले मंच से भाषण सामने आया है, जिसमें उसने न सिर्फ आतंकी संगठन की ताकत का बखान किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना से अपने गहरे रिश्तों का भी सार्वजनिक तौर पर दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर...