{"_id":"621e34e1a3417f626c61d1a5","slug":"trs-bjp-in-war-of-words-over-telangana-governor-address-during-budget-session","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेलंगाना बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा-टीआरएस में जुबानी जंग, संजय बंडी बोले- यह केवल केसीआर की सनक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तेलंगाना बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा-टीआरएस में जुबानी जंग, संजय बंडी बोले- यह केवल केसीआर की सनक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 01 Mar 2022 08:30 PM IST
सार
भाजपा एमपी धर्मपुरी अरविंद ने भी राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन को बजट सत्र में अभिभाषण के लिए समय न देने के लिए टीआरएस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है।
विज्ञापन
तेलंगाना भाजपा प्रमुख ,बी संजय कुमार
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस और विपक्षी भाजपा के बीच मंगलवार को जुबानी जंग हो गई। दरअसल तेलंगाना में सात मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी। जिसमें इस बार परंपरागत रूप से होने वाला राज्यपाल का अधिभाषण नहीं होगा। जिसको लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ टीआरएस पर हमला बोला।
Trending Videos
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और एमपी बंडी संजय कुमार ने इसे लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर हमला बोला। उन्होंने देश के लिए नया संविधान बनाने की केसीआर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राव पहले ही जो नए संविधान में चाहते है, उसको कर रहे हैं। संजय कुमार ने कहा कि कोई नियम नहीं, कोई परंपरा का पालन नहीं, केवल सनक। मैं उनके इस कदम की कड़ी निन्दा करता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा एमपी धर्मपुरी अरविंद ने भी राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन को बजट सत्र में अभिभाषण के लिए समय न देने के लिए टीआरएस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है।
बीजेपी नेताओं की टिप्णियों के जवाब में तेलंगाना सरकार में मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने कहा कि गवर्नर का अभिभाषण इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि ये बजट सत्र पिछले सत्र की निरंतरता है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र समाप्त नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि पहले का सत्र जो 8 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हुआ था, उसका सत्रावसान नहीं किया गया था। रेड्डी ने कहा कि विधायिका के नियमों के अनुसार, राज्यपाल को नई विधायिका के पहले सत्र और फिर पहली वार्षिक बैठक को संबोधित करना चाहिए।
रेड्डी ने आगे कहा कि अगर ऐसे किसी सत्र के लिए राज्यपाल को संबोधन के लिए बुलाया जाता है, जिसका सत्रावसान नहीं हुआ हो तो यह गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।