{"_id":"695e0ef815cd2d566b003abd","slug":"turkman-gate-anti-encroachment-drive-near-mosque-home-minister-says-stone-pelting-on-delhi-police-unfortunate-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Turkman Gate: मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर असंतोष, गृह मंत्री ने पुलिस पर पत्थरबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Turkman Gate: मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर असंतोष, गृह मंत्री ने पुलिस पर पत्थरबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:15 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कार्रवाई
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद तुर्कमान गेट के पास सैयद फैज इलाही मस्जिद के आसपास तोड़फोड़ करने से स्थिति बिगड़ गई है। एमसीडी के द्वारा देर रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने पुलिस पर पत्थरबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया अदालत के आदेशों के बाद की गई है, इसका विरोध करना अनुचित है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
Trending Videos
गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी वैध इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मस्जिद के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर दिया था। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा था। उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के आदेशों के अनुसार की जा रही है। कानून के दायरे में हो रहे कार्य को रोकना या उसमें बाधा डालना पूरी तरह गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूद ने कहा कि इस घटना के बाद कुछ शरारती तत्वों ने एमसीडी के काम में बाधा डालने की कोशिश की। पुलिस बल पर हिंसा की गई और कार्रवाई को रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक हरकत में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य शरारती तत्वों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
मस्जिद सुरक्षित तो विरोध क्यों
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फैज ए इलाही मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है और उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार्रवाई केवल अवैध अतिक्रमण पर की जा रही है। इसका विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के काम में बाधा पैदा करने वालों से कठोरता से व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।