{"_id":"57b53fca4f1c1b29156eb16a","slug":"tussle-between-smriti-irani-and-secretary","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्मृति ईरानी की सचिव से खींचतान, पीएमओ ने किया हस्तक्षेप","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
स्मृति ईरानी की सचिव से खींचतान, पीएमओ ने किया हस्तक्षेप
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 18 Aug 2016 03:34 PM IST
विज्ञापन
स्मृति ईरानी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विवादों से पुराना नाता है। मानव संसाधन विकास मंत्री से कपड़ा मंत्री बनाई गईं स्मृति ईरानी को अभी प्रभार संभाले हुए दो महीने भी नहीं हुए कि सचिव से उनकी खींचतान शुरू हो गई।
Trending Videos
मामला इतना बढ़ा कि स्मृति ईरानी और कपड़ा मंत्रालय में सचिव रश्मि वर्मा के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ा। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्मृति ईरानी ने दो दिन में वर्मा को दो दर्जन से ज्यादा नोट्स भेजे हैं। ईरानी ने सचिव रश्मि वर्मा से कपड़ा मंत्रालय से संबंधित विषयों पर जवाब मांगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ा मंत्रालय को दिए गए 6,000 करोड़ रुपए के पैकेज पर भी दोनों के बीच कई पहलुओं को लेकर मतभेद हैं। अक्टूबर में कपड़ा मंत्रालय को एक टैक्सटाइल समिट का आयोजन करना है जिसके लिए सरकार की तरफ से यह पैकेज दिया जा रहा है।
हालांकि वर्मा ने स्मृति ईरानी से किसी भी तरह के टकराव से इंकार किया है। रश्मि वर्मा 1982 बिहार कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं और वह कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की बहन हैं। रश्मि को पिछले साल दिसंबर में कपड़ा मंत्रालय में टेक्सटाइल सचिव नियुक्त किया गया था।