सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Two police officers of Andhra Pradesh died in a road accident, CM Chandrababu Naidu expressed grief

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के दो पुलिस अफसरों की सड़क हादसे में मौत, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरावती/हैदराबाद Published by: बशु जैन Updated Sat, 26 Jul 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार

हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर चौटुप्पल में आगे जा रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पुलिसकर्मियों की कार टकराने से बचने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गई। कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गई। हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की खुफिया सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Two police officers of Andhra Pradesh died in a road accident, CM Chandrababu Naidu expressed grief
हादसा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आंध्र प्रदेश के दो पुलिस अफसरों की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों डीएसपी थे और विजयवाड़ा से हैदराबाद आधिकारिक ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पुलिस अफसरों की मौत पर शोक जताया है। 
loader
Trending Videos


पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर चौटुप्पल में आगे जा रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पुलिसकर्मियों की कार टकराने से बचने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गई। कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की खुफिया सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वाहन चालक घायल हो गया। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी पहले एक अलग कार में यात्रा कर रहे थे, जो खराब हो गई थी। फिर उन्होंने हैदराबाद से एक नई गाड़ी का इंतजाम किया। दोनों डीएसपी चक्रधर राव और संथा राव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संथा राव को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के हैदराबाद हवाई अड्डे से सिंगापुर प्रस्थान से संबंधित ड्यूटी सौंपी गई थी।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और कई अन्य लोगों ने दुर्घटना में दोनों अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। नायडू ने एक्स पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुफिया और सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो डीएसपी चक्रधर राव और संथा राव की दुर्घटना में मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

डीएसपी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संजय कुमार ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनिता वंगालापुडी ने कहा कि सरकार घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएगी। सरकार मृतक पुलिस अधिकारियों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दोनों पुलिस अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed