{"_id":"62fdbfafae491a194663f01c","slug":"two-workers-killed-in-accident-at-mahagenco-plant-in-nagpur-two-bike-riders-were-killed-in-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: नागपुर के महाजेनको प्लांट में दो मजदूरों की मौत, मुंबई में दो बाइक चालक को डंपर ने कुचला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: नागपुर के महाजेनको प्लांट में दो मजदूरों की मौत, मुंबई में दो बाइक चालक को डंपर ने कुचला
पीटीआई, नागपुर
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 18 Aug 2022 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतकों की पहचान महाजेनको के कर्मचारी संतोष मेश्राम (30) और संविदा कर्मचारी प्रवीण शेंडे (35) के रूप में हुई है। प्लांट के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कहा कि बिजली कंपनी मृतकों के परिवारों को मुआवजा देगी।

मुंबई में बाइक चालकों को डंपर ने कुचला
- फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (महाजेनको) के खापरखेड़ा प्लांट में गुरुवार को एक स्टेकर रिक्लेमर मशीन का केबिन गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। घटना दोपहर 1.50 बजे हुई, महाजेनको कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी।
विज्ञापन

Trending Videos
मुतकों के परिवार को मुआवजा देगी कंपनी
कंपनी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि स्टेकर रिक्लेमर मशीन केबिन असंतुलित होने के बाद नीचे गिर गया, जिससे मशीन का संचालन करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महाजेनको के कर्मचारी संतोष मेश्राम (30) और संविदा कर्मचारी प्रवीण शेंडे (35) के रूप में हुई है। प्लांट के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कहा कि बिजली कंपनी मृतकों के परिवारों को मुआवजा देगी और इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई में दो बाइक चालकों को डंपर ने कुचला
वहीं मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे नेशनल पार्क ब्रिज पर गड्ढे में गिरने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।