{"_id":"5da077248ebc3e01376aa2db","slug":"uddhav-thackeray-and-fadnavis-attacks-congress-and-ncp-in-maharashtra-assembly-elections-rally","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेसी नेताओं को बाल ठाकरे करते थे नमन, अब शर्म से झुक जाता है सिर: उद्धव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कांग्रेसी नेताओं को बाल ठाकरे करते थे नमन, अब शर्म से झुक जाता है सिर: उद्धव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आसिम खान
Updated Fri, 11 Oct 2019 06:05 PM IST
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
विज्ञापन
भाजापा और शिवसेना ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी पर हमला किया है। गुरुवार को औरंगाबाद की रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस नेताओं की अहम भूमिका थी। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे अपने समय के कांग्रेसी नेताओं को नमन करते थे।
Trending Videos
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, लेकिन आज इस पार्टी के नेताओं को देखते ही शर्म से सिर झुक जाता है। उद्धव ने कांग्रेस और राकांपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों पार्टी के नेताओं ने चार साल तक गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाया। अब दोनों पार्टी धनबल का इस्तेमाल कर रही हैं। शरद पवार सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्धव ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सब जानती है कि किस तरह से उन्होंने वसंतदादा पाटिल की सरकार गिराई थी। किस तरह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ ऐसा ही सलूक किया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी पिंपरी चिंचवाड़ की सभा में कांग्रेस और राकांपा पर हमला बोला।
फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति कमजोर है और उनके नेता बैंकॉक घूमने चले गए। वहीं, शरद पवार की ऐसी हालत है जैसे- आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ और बचे हुए मेरे पीछे आओ। दोनों पार्टियां पहले ही हार स्वीकार कर चुकी हैं। उनका घोषणा पत्र ऐसे लोगों ने बनाया है जो जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आने वाले, इसीलिए वो बहुत सारे वादे कर रहे हैं।