India-Pakistan: मुनीर के परमाणु धमकी पर भड़के उज्ज्वल निकम, कहा- ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को करारा जवाब था
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने पाकिस्तान आर्मी चीफ की परमाणु धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी लोकतांत्रिक नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इसे आतंक के ठिकानों को खत्म करने और पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के लिए किया गया।

विस्तार
आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान इन दिनों एक नई गीदड़भभकी दे रहा है। ऐसे में भारत के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आजादी के बाद से कभी भी सच्चा लोकतंत्र नहीं रहा। वहां हमेशा सेना का दबदबा रहा है।

निकम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसलिए किया गया ताकि पाकिस्तान को ये साफ संदेश मिले कि अगर वो हम पर नजर उठाएगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने ये ऑपरेशन बेहद साहस और धैर्य के साथ अंजाम दिया। इसका मकसद आतंक के ठिकानों को खत्म करना था।
ये भी पढ़ें:- Asaduddin Owaisi: 'वह एक सड़कछाप आदमी की तरह बोल रहे', ओवैसी ने आसिम मुनीर को सुनाई खरी-खोटी
पाकिस्तान की उकसावे की नीति पर टिप्पणी
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि पाकिस्तान हमेशा हमें भड़काने की कोशिश करता है और हमारी वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाना चाहता है। लेकिन भारत की खासियत यही है कि हम धैर्य से काम लेते हैं और कभी किसी पर बिना वजह हमला नहीं करते।
ये भी पढ़ें:- मुनीर की नई गीदड़भभकी: क्या सच में भारत के लिए खतरा है पाकिस्तान का परमाणु जखीरा, न्यूक्लियर बटन किसके पास?
मुनीर ने दी थी गीदड़भभकी
बता दें कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीते दिनों पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी थी। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। हम 10 मिसाइल मारकर बांध को उड़ा देंगे। अमेरिका के दौरे पर गए मुनीर ने यह धमकी फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गए डिनर कार्यक्रम में दी थी।