{"_id":"6284c7e8b89e0463c4511e4e","slug":"union-minister-of-power-rk-singh-has-written-to-states-that-state-gencos-may-be-asked-to-take-immediate-steps-to-import-coal","type":"story","status":"publish","title_hn":"निर्देश: कई राज्यों ने कोयला आयात के लिए अभी तक नहीं उठाए कदम, बिजली मंत्री ने जताई चिंता, लिखा पत्र","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
निर्देश: कई राज्यों ने कोयला आयात के लिए अभी तक नहीं उठाए कदम, बिजली मंत्री ने जताई चिंता, लिखा पत्र
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 18 May 2022 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्री ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल को अलग-अलग पत्रों में चिंता व्यक्त की है कि इन राज्यों में कोयला आयात के लिए निविदा प्रक्रिया या तो शुरू नहीं हुई है या पूरी नहीं हुई है।

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
- फोटो : ANI
विस्तार
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिजली संकट के मद्देनजर राज्यों को कोयला आयात को लेकर जल्द कदम उठाने को कहा है। मंत्री ने राज्यों को लिखा है कि मानसून के मौसम के दौरान आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्टेट जेनको को सम्मिश्रण हेतु कोयला आयात के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा जा सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
बिजली मंत्रालय ने कहा कि मंत्री ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल को अलग-अलग पत्रों में चिंता व्यक्त की है कि इन राज्यों में कोयला आयात के लिए निविदा प्रक्रिया या तो शुरू नहीं हुई है या पूरी नहीं हुई है। मंत्रालय ने पहले स्टेट जेनको को सम्मिश्रण उद्देश्यों के लिए कोयले की आवश्यकता का 10% आयात करने की सलाह दी थी। राज्यों को 31 मई 2022 तक आदेश देने की सलाह दी गई ताकि 30 जुलाई 2022 तक 50% मात्रा, 31 अगस्त तक 40% और 31 अक्तूबर 2022 तक शेष 10% की डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन