IT Sector: केंद्रीय मंत्री ने यूपीए पर साधा निशाना, कहा- यूपीए सरकार ने तबाह किया देश का टेलीकॉम सेक्टर
चंद्रशेखर ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के खस्ता हाल, अच्छी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित न रखने और विदेश से आयातित मोबाइल फोन ने सेक्टर की प्रगति व विदेशी निवेश प्रभावित किया। भारत आज प्रमुख मोबाइल फोन उत्पादक देश है, कई देशों में इन्हें निर्यात भी कर रहा है।
विस्तार
कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारों पर हमला करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उस दौर में 2जी जैसे घोटालों ने भारत में टेलीकॉम सेक्टर को तबाह किया। यूपीए की पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय सेक्टर के लिए जो मजबूत आधारशिला रखी गई थी, उसे नुकसान पहुंचाया गया। वहीं मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में हालात व्यवस्थित किए हैं।
उन्होंने कहा, आज 83 करोड़ भारतीय इंटरनेट से जुड़े हैं, यह दुनिया में सबसे बड़ी संख्या है। इसी वजह से आज देश आपस में जुड़ा सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हालांकि यूपीए सरकारों के 1 दशक के शासन में देश ने बहुत कुछ गंवाया। यूपीए और एनडीए की सरकारों में यह अहम फर्क है कि यूपीए के दशक में निवेश और निवेशक देश से जा रहा था। निवेश करने वाली दुनिया की बड़े टेलिकॉम कंपनियों को यहां भ्रष्टाचार और क्रोनी कैपिटलिज्म (राजनेता व व्यापारी वर्ग द्वारा मिलकर बाजार की स्वतंत्रता प्रभावित करना) की वजह से भागना पड़ा।
चंद्रशेखर ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के खस्ता हाल, अच्छी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित न रखने और विदेश से आयातित मोबाइल फोन ने सेक्टर की प्रगति व विदेशी निवेश प्रभावित किया। भारत आज प्रमुख मोबाइल फोन उत्पादक देश है, कई देशों में इन्हें निर्यात भी कर रहा है। इसी तरह 5जी तकनीक में तेजी से देश ने कदम बढ़ाए, दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी 5जी सेवा शुरू की गई, भविष्य की 6जी तकनीक के लिए भी रोडमैप बनाया जा चुका है।