Hindi News
›
Video
›
India News
›
Aadhaar Card Date of Birth Proof: UP government's big decision on Aadhaar card, these certificates will be can
{"_id":"69296dd19a25f8a4be029290","slug":"aadhaar-card-date-of-birth-proof-up-government-s-big-decision-on-aadhaar-card-these-certificates-will-be-can-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Card Date of Birth Proof : यूपी सरकार का आधार कार्ड पर बड़ा फैसला, ये सर्टिफिकेट होंगे रद्द","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Aadhaar Card Date of Birth Proof : यूपी सरकार का आधार कार्ड पर बड़ा फैसला, ये सर्टिफिकेट होंगे रद्द
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 28 Nov 2025 03:09 PM IST
Link Copied
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "धोखाधड़ी बंद हो जाएगी। आज़म खान जैसे लोग अपने बच्चों को विधायक बनाने के लिए पैन कार्ड बदलकर उम्र घटा देते हैं.ये बहुत अच्छा फैसला है इसका सभी को स्वागत करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार कार्ड को अब जन्म तिथि के प्रामाणिक प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह निर्णय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पत्र के आधार पर लिया गया है, जिसमें बताया गया था कि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि अक्सर अनुमानित होती है और इसके साथ जन्म का कोई प्रमाणित दस्तावेज संलग्न नहीं होता है।
राज्य के नियोजन विभाग के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल द्वारा सभी सरकारी विभागों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। शासनादेश में यह उल्लेख किया गया है कि UIDAI की स्पष्ट गाइडलाइन के बावजूद, प्रदेश के कई विभाग अभी भी नियुक्ति, पदोन्नति, सेवा रजिस्टर संशोधन या अन्य संवेदनशील सरकारी प्रक्रियाओं में आधार कार्ड को जन्मतिथि प्रमाण के रूप में स्वीकार कर रहे थे, जिस पर अब सख्त रोक लगा दी गई है।
अब से, जन्मतिथि के प्रमाण के लिए स्कूल प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल मार्कशीट, या नगर निकाय/स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रमाणपत्र जैसे अन्य मूल दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से माना जाएगा। आधार कार्ड अब केवल पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में ही मान्य रहेगा, जिससे जन्म और पहचान संबंधी अभिलेखों में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। हालांकि इस फैसले पर आम जनता का क्या एक्शन देखने लायक बात होगी। यहां पर आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने भी ऐसा फैसला लिया है। अब देखने लायक बात तो ये भी होगी कि इससे सरकार की जो उम्मीदें हैं वो कितनी पूरी होती है। लेकिन माना यही जा रहा है कि यूपी सरकार के इस फैसले से भारी तादाद में जन्म प्रमाण और मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द होते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।