Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sachin Pilot on Sir: Sachin Pilot surrounded the government including the Election Commission on Sir and asked
{"_id":"6928713499fbd0036a0dfa4a","slug":"sachin-pilot-on-sir-sachin-pilot-surrounded-the-government-including-the-election-commission-on-sir-and-asked-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sachin Pilot ON SIR: सचिन पायलट ने SIR पर चुनाव आयोग समेत सरकार को घेरा दागे तीखे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sachin Pilot ON SIR: सचिन पायलट ने SIR पर चुनाव आयोग समेत सरकार को घेरा दागे तीखे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 27 Nov 2025 09:11 PM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मेरा जो दो दिवसीय दौरा था यह मुख्य रूप से प्रदेश में अलग-अलग जगह जहां SIR का काम हो रहा है उसे लेकर था क्योंकि देखने में आया है कि निर्वाचन आयोग का काम करने का तरीका निष्पक्ष नहीं है. 4 तारीख की समयसीमा रखी गई है और हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को उसके वोट के अधिकार से वंचित नहीं रखा जाए।
7 प्रदेशों में अनेक BLO द्वारा आत्महत्या करने की खबर आई है। आज से पहले भी SIR हुआ है लेकिन इस बार कहीं न कहीं प्रशासन का दबाव होगा, इसलिए BLO पर इस तरह का प्रभाव पड़ रहा है. हमने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्कता से काम करने के लिए कहा है.बिहार में बहुत से लोगों के नाम भी काटे गए हैं
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में मुख्य रूप से मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं (SIR प्रक्रिया) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं। वर्तमान में, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं और उन्होंने वहां स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग (EC) और भाजपा पर सीधा हमला बोला है।
उनका आरोप है कि मतदाता सूची में जानबूझकर छेड़छाड़ की जा रही है, जो देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक गंभीर प्रहार है। उन्होंने दावा किया है कि यह उसी पैटर्न पर किया जा रहा है, जैसा कथित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लाखों वोटरों के नाम सूची से हटाए गए थे।
उन्होंने आशंका जताई है कि गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं करता है और दबाव में आता है, तो कांग्रेस उसे बेनकाब करेगी और 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली का आयोजन करेगी।
पायलट ने भाजपा पर भी आरोप लगाया है कि वह अवैध प्रवासियों के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है और इसका इस्तेमाल वंचित वर्गों के वास्तविक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के बहाने के रूप में कर रही है। उन्होंने पहले दिल्ली ब्लास्ट मामले पर भी बयान दिया था कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि विस्फोटक सामग्री सरहद पार कैसे कर पाती है
कुछ समय पहले, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा था और उन पर "कुर्सी से ज्यादा प्यार" होने का आरोप लगाया था। वर्तमान में सचिन पायलट का ध्यान मतदाता सूची की पारदर्शिता और लोकतंत्र को कमजोर करने के कथित प्रयासों के मुद्दे पर केंद्रित है, जिसके लिए वह सीधे भाजपा और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।