Hindi News
›
Video
›
India News
›
CM Mamta Banerjee cornered the government on the new bulletin of Rajya Sabha, new rule on Jai Hind-Vande Matar
{"_id":"6927dbfa6ab272003f0eddc0","slug":"cm-mamta-banerjee-cornered-the-government-on-the-new-bulletin-of-rajya-sabha-new-rule-on-jai-hind-vande-matar-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"CM Mamta Banerjee ने राज्यसभा के नए बुलेटिन पर सरकार को घेरा, जयहिंद-वंदेमातरम् पर नया नियम।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CM Mamta Banerjee ने राज्यसभा के नए बुलेटिन पर सरकार को घेरा, जयहिंद-वंदेमातरम् पर नया नियम।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 27 Nov 2025 10:34 AM IST
देश में एक तरफ जहां एसआईआर को लेकर घमासान मचा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन से भी अब बवाल मचा है. इस बुलेटिन को लेकर कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. राज्यसभा के नए बुलेटिन की मानें तो इसके मुताबिक सांसदों से थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे शब्द बोलने के लिए मना किया गया है. इस फैसले पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है. राज्यसभा ने अपनी कार्यवाही में सांसदों द्वारा बोले जाने वाले कई शब्दों से परहेज करने को कहा है. राज्यसभा द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में साफ तौर पर कहा गया है कि सांसदों को थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे विशेषण के साथ अपने भाषण खत्म करने से परहेज करना चाहिए.राज्यसभा ने जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों में परंपरा इस तरह के स्लोगन की इजाजत नहीं देती है. यही वजह है कि बुलेटिन में इस तरह के शब्दों से बचने की सलाह दी गई है.
संसद के इस बुलेटिन में दूसरा खास निर्देश ये है कि अगर कोई सांसद किसी मंत्री की आलोचना करता है तो मंत्री के जवाब देते वक्त आलोचना करने वाले सांसद को भी सदन में मौजूद रहना होगा. तीसरे निर्देश में कहा गया कि सदन के वेल पर आकर सांसद किसी वस्तु का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे काम न करने की सलाह दी गई है, जिससे संसद की गरिमा या फिर कार्यवाही में कोई दखल आ सके.
संसद की तरफ जारी किए गए बुलेटिन का अब विरोध भी शुरू हो गया है. इसको लेकर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्यों नहीं बोलेंगे? हम जय बांग्ला, बांग्ला में बोलते हैं. वंदे मातरम कहते हैं. यह हमारी आजादी का नारा है. राष्ट्रगीत है. जय हिंद नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का नारा है. जिस नारे को लेकर हम लोगों ने लड़ा है. यह हमारे देश का नारा है. इससे जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।