The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार; सेंसेक्स 13 अंक टूटा, निफ्टी 26300 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.71 अंक गिरकर 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 12.60 अंक गिरकर 26,202.95 अंक पर आ गया।
विस्तार
शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। पूरे दिन अस्थिर रुख रहने के बावजूद निवेशकों ने बड़े दांव लगाने से परहेज किया। इसकी वजह यह रही कि बाजार बंद होने के बाद जारी होने वाले अहम मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों का सभी को इंतजार था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.71 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 392.07 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 85,969.89 के उच्च स्तर और 85,577.82 के निम्न स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,202.95 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 89.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
गुरुवार को प्रमुख सूचकांक इंट्रा-डे कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे, लेकिन सत्र के दूसरे भाग में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण लगभग स्थिर रहे। विश्लेषकों ने कहा कि ताजा विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक बाजार के सुस्त रुख के कारण शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा।
ये भी पढ़ें: Mother Dairy: मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश का इस्तीफा, 30 नवंबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, इटर्नल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इंफोसिस सबसे ज्यादा पिछड़े। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख लाभ में रहे।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को थैंक्सगिविंग की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाज़ार बंद थे।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ, सेंसेक्स 110.87 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 86,055.86 का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ। निफ्टी 10.25 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, बेंचमार्क ने 26,310.45 का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ।