सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India's global trade diplomacy accelerates; FTA talks underway with 50 countries, including the US and EU

FTA: भारत की वैश्विक व्यापार कूटनीति तेज, अमेरिका-ईयू समेत 50 देशों के साथ एफटीए वार्ता जारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 28 Nov 2025 12:47 PM IST
सार

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत इस समय अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित करीब 50 देशों और समूहों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। हम सभी व्यापार को हथियार बनते देख रहे है।

विज्ञापन
India's global trade diplomacy accelerates; FTA talks underway with 50 countries, including the US and EU
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत इस समय अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित करीब 50 देशों और समूहों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। फिक्की की वार्षिक आम बैठक में वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिए से अपने विश्वसनीय व्यापारिक समझेदारों के साथ काम कर रहा है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Asian Market: एशियाई बाजारों में तेजी की नई लहर; भारत बना निवेश का सबसे बड़ा दावेदार, रिपोर्ट में दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि हम सभी व्यापार को हथियार बनते देख रहे है। हम सभी ने दुनिया भर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है। इस समय भारत अलग-अलग देशों और राष्ट्रों के समूहों के साथ बातचीत कर रहा है। 

इन देशों के साथ वार्ता जारी 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और साथ ही बहरीन और कतर भी इस समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) भी अब बातचीत कर रही है। गोयल ने बताया कि छह देशों का पूरा समूह इसमें शामिल होना चाहेगा। हम न्यूजीलैंड से बात कर रहे हैं। हम अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा आसियान और दक्षिण कोरिया के साथ हुए पुराने एफटीए की समीक्षा की जा रही है ताकि उनमें संतुलन लाया जा सके।


उन्होंने आगे कहा, यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU) के साथ बातचीत हाल में शुरू हुई है, जबकि इस्राइल के साथ भी जल्द वार्ताएं शुरू की जाएंगी। कनाडा के साथ सीईपीए पर अगले सप्ताह चर्चा आगे बढ़ेगी। कनाडा और भारत सीईपीए पर विचार कर रहे हैं। कनाडा के साथ सीईपीए पर अगले सप्ताह चर्चा आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीमा शुल्क संघ (एसएसीयू) और मर्कोसुर समूह ने भी भारत के साथ एफटीए वार्ता में रुचि जताई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed