सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Moody's forecasts India's strength in Asia-Pacific growth in 2025-26

Report: 2025-26 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विकास की रफ्तार में दिखेगा भारत का दम, मूडीज की भविष्यवाणी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 28 Nov 2025 01:23 PM IST
सार

मूडीज रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में 7 प्रतिशत और अगले वर्ष 6.4 प्रतिशत जीडीपी विस्तार के साथ, भारत उभरते बाजारों और पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में विकास का नेतृत्व करेगा।  भारतीय रुपये में लगातार गिरावट आने के बावजूद अधिकांश रेटेड कंपनियों पर इसका सीमित असर पड़ेगा।

विज्ञापन
Moody's forecasts India's strength in Asia-Pacific growth in 2025-26
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत 2025 में सात प्रतिशत और 2026 में 6.4 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर्ज कर सकता है। मूडीज रेटिंग्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह वृद्धि दर उभरते बाजारों और पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक होगी। एजेंसी ने कहा कि भारत की मजबूत घरेलू मांग, निवेश गतिविधि और संरचनात्मक सुधार उसकी आर्थिक मजबूती को वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी बनाए हुए हैं। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Asian Market: एशियाई बाजारों में तेजी की नई लहर; भारत बना निवेश का सबसे बड़ा दावेदार, रिपोर्ट में दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

रुपये में गिरावट के बावजूद रेटेड कंपनियों पर पड़ेगा सीमित असर

मूडीज के अनुसार, भारतीय रुपये में लगातार गिरावट आने के बावजूद अधिकांश रेटेड कंपनियों पर इसका सीमित असर पड़ेगा। एजेंसी ने कहा कि कंपनियों के पास या तो सक्रिय मुद्रा जोखिम प्रबंधन रणनीतियां हैं या फिर मजबूत वित्तीय सुरक्षा-तंत्र मौजूद हैं, जो उतार-चढ़ाव को संभालने में मदद करते हैं।

उभरते बाजारों में भारत का नेतृत्व मजबूत

मूडीज ने यह भी बताया कि इन्वेस्टमेंट-ग्रेड भारतीय कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों तक अपनी मजबूत पहुंच को साबित किया है। रेटिंग्स ने कहा कि भारत उभरते बाजारों और पूरे क्षेत्र में विकास का नेतृत्व करेगा, जिसकी जीडीपी 2025 में 7 प्रतिशत और 2026 में 6.4 प्रतिशत बढ़ेगी। 


एपीएसी (एशिया-प्रशांत) में इसकी अनुमानित औसत जीडीपी वृद्धि 2026 में 3.4 प्रतिशत पर स्थिर रहेगी, जबकि 2024 में यह 3.3 प्रतिशत रही और 2025 में 3.6 प्रतिशत की अपेक्षित वृद्धि होगी। मूडीज ने कहा कि भारित औसत के आधार पर, उभरते बाजार इस क्षेत्र में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि को गति देंगे। इनकी औसत वृद्धि 5.6 प्रतिशत होगी, जबकि उन्नत बाजारों में औसत वृद्धि 1.3 प्रतिशत होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed