सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Finance Ministry: Lower GST and Easing Inflation Strengthen Demand, Support Economic Growth

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट: जीएसटी दरें घटीं, महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर; बढ़ता खर्च आर्थिक मजबूती का संकेत

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 28 Nov 2025 07:06 AM IST
सार

जीएसटी दरों में कमी और खाद्य मुद्रास्फीति घटने से खर्च बढ़ा है। वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कम महंगाई और मजबूत घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था जोखिमों से निपटने की स्थिति में और अधिक स्थिर हुई है।

विज्ञापन
Finance Ministry: Lower GST and Easing Inflation Strengthen Demand, Support Economic Growth
वित्त मंत्रालय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों के घटने और महंगाई के लगातार कम होने से खर्च को बढ़ावा मिला है। इससे घरेलू अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में जोखिमों से निपटने और विकास की गति बनाए रखने के लिए स्थिर स्थिति में है। वित्त मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी मासिक समीक्षा में कहा गया है कि कर सुधारों से निकट भविष्य में उपभोग का दृष्टिकोण तेजी से सकारात्मक दिखाई दे रहा है।

Trending Videos


खुदरा महंगाई वर्तमान शृंखला में अक्तूबर में अब तक के सबसे निचले स्तर 0.25 फीसदी पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा, इस गिरावट का मुख्य कारण जीएसटी दरों में कमी, अनुकूल आधार प्रभाव और खाद्य मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट है। जीएसटी दरों के युक्तिकरण से उपभोग को उल्लेखनीय बढ़ावा मिला है, जो उच्च आवृत्ति संकेतकों की मजबूती से परिलक्षित होता है। इसमें अधिक ई-वे बिल निर्माण, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड ऑटोमोबाइल बिक्री, मजबूत यूपीआई लेनदेन मूल्य और ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि शामिल है। ये घटनाक्रम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मांग की स्थिति में बड़े सुधार की ओर इशारा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वैश्विक दबाव पहले की तुलना में कम
बाहरी परिवेश में व्यापार नीति संबंधी अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि वैश्विक दबाव पहले की तुलना में कम हुए हैं। विभिन्न स्वतंत्र आर्थिक आकलनों के अनुसार, जुलाई-सितंबर के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7-7.5 प्रतिशत के दायरे में है। यह आर्थिक गतिविधि में निरंतर मजबूती का संकेत है। अर्थव्यवस्था दूसरी छमाही में स्थिर आधार पर प्रवेश कर रही है। इसका आधार अच्छी तरह से नियंत्रित मुद्रास्फीति और लचीली घरेलू मांग है।

वैश्विक अनिश्चितताएं पैदा कर रहीं बाधाएं
रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताएं पूंजी निवेश और निवेशक भावना के लिए संभावित बाधाएं पैदा कर रही हैं। इनमें बदलती व्यापार नीतियां, देशों के बीच तनाव और वित्तीय बाजार में अस्थिरता शामिल हैं। इन चुनौतियों के बावजूद, मजबूत मुद्रास्फीति अनुमानों, निरंतर सार्वजनिक पूंजीगत खर्च और मजबूत होती ग्रामीण व शहरी मांग का संगम अर्थव्यवस्था को एक स्थिर आधार प्रदान करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed