{"_id":"692978f44b672dea49043324","slug":"mother-dairy-md-manish-bandlish-quits-tenure-concludes-on-nov-30-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mother Dairy: मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश का इस्तीफा, 30 नवंबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Mother Dairy: मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश का इस्तीफा, 30 नवंबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:57 PM IST
सार
Mother Dairy: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध के आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध के आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बंदलिश मार्च 2021 में प्रबंध निदेशक के रूप में मदर डेयरी में शामिल हुए। पिछले वित्त वर्ष में 17,500 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली मदर डेयरी ने संपर्क करने पर इस बदलाव की पुष्टि की है।
Trending Videos
मदर डेयरी ने पीटीआई को भेजे ई-मेल के जवाब में कहा, ‘‘मनीष बंदलिश ने 30 नवंबर, 2025 को अपना नोटिस पीरियड पूरा होने पर मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक पद से हटने का फैसला किया है ताकि वह कंपनी के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों को पूरा कर सकें।’’
विज्ञापन
विज्ञापन
मदर डेयरी ने कंपनी के समग्र विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उनकी हार्दिक सराहना की। मदर डेयरी ने कहा है कि प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियों की देखरेख बोर्ड के मार्गदर्शन में उप प्रबंध निदेशक की ओर से की जाएगी। मदर डेयरी देश की अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।
कंपनी कई राज्यों में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है और इसमें से 35 लाख लीटर से अधिक दूध दिल्ली-एनसीआर बाजार में बेचा जाता है। यह 'मदर डेयरी' ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पाद बेचता है।