{"_id":"69295e2eefecfce939012141","slug":"andhra-gets-a-major-gift-foundation-stone-laid-for-15-new-bank-insurance-offices-with-an-investment-1328-cr-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"AP: आंध्र प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, ₹1328 करोड़ के निवेश के साथ 15 नए बैंक-बीमा कार्यालयों की रखी गई नींव","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
AP: आंध्र प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, ₹1328 करोड़ के निवेश के साथ 15 नए बैंक-बीमा कार्यालयों की रखी गई नींव
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:02 PM IST
सार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त रूप से राज्य में 15 नए बैंक और बीमा कंपनी कार्यालयों के निर्माण की आधारशिला रखी। राज्य सरकार के अनुसार, इस परियोजना के जरिए कुल 1,328 करोड़ रुपये का निवेश होगा और क्षेत्र में 6,541 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र और राज्य के बीच समन्वय से आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर वित्तीय ढांचा तैयार होने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को 15 नए बैंक और बीमा कंपनी कार्यालयों के निर्माण की आधारशिला रखी।
Trending Videos
6541 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद
राज्य सरकार के अनुसार, इस परियोजना के जरिए कुल 1,328 करोड़ रुपये का निवेश होगा और क्षेत्र में 6,541 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। जिन संस्थानों के नए कार्यालयों की आधारशिला रखी गई है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), नाबार्ड समेत कई प्रमुख बैंक और बीमा कंपनियां शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन