The Bonus Market Update: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 104 अंक चढ़ा, निफ्टी 26200 के पार पहुंचा
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर खुला। वहीं पिछले दिन गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.87 अंक उछलकर 85,720.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 10.25 अंक की बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ।
विस्तार
इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में ये सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 103.96 अंक चढ़कर 85,824.34 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 36.2 अंक बढ़कर 26,251.75 अंक पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 89.43 पर आ गया।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट: जीएसटी दरें घटीं, महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर; बढ़ता खर्च आर्थिक मजबूती का संकेत
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
फेड और आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर वॉल स्ट्रीट बंद रहा, जिससे भारतीय बाजारों को आज की दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से पहले अपनी राह खुद तय करने का मौका मिला। अमेरिकी फेड और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में दोहरी कटौती की उम्मीद और संभावित अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के चलते बाजार में उत्साह बना हुआ है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,255 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में था। थैंक्सगिविंग अवकाश के कारण गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ, सेंसेक्स 110.87 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 86,055.86 का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ। निफ्टी 10.25 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, बेंचमार्क ने 26,310.45 का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ।