{"_id":"692822ad0de4ad904a03380d","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-bajaj-broking-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market Update: हरे निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 110 अंक उछला, निफ्टी 26200 के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
The Bonus Market Update: हरे निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 110 अंक उछला, निफ्टी 26200 के पार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:36 PM IST
सार
Sensex-Nifty Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.87 अंक उछलकर 85,720.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 10.25 अंक की बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
भारतीय शेयर बाजार
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद और विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के दौरान नई ऊंचाई को छुआ। आयातकों और बैंकों की ओर से अधिक मांग के कारण डॉलर में मजबूती के बीच गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे टूटकर 89.30 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 10.25 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, बेंचमार्क 105.15 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,310.45 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, व्यापक सूचकांक ने 27 सितंबर, 2024 को 26,277.35 के अपने रिकॉर्ड इंट्रा-डे उच्च स्तर को छुआ था।
ये भी पढ़ें: Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में पलटेगी बाजी या शेयर सूचकांक लगाएंगे लंबी छलांग?
Trending Videos
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड
लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.87 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 446.35 अंक या 0.52 प्रतिशत की उछाल के साथ 86,055.86 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बेंचमार्क का इससे पहले का सर्वकालिक उच्च स्तर 27 सितंबर, 2024 को 85,978.25 था।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 10.25 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, बेंचमार्क 105.15 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,310.45 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, व्यापक सूचकांक ने 27 सितंबर, 2024 को 26,277.35 के अपने रिकॉर्ड इंट्रा-डे उच्च स्तर को छुआ था।
ये भी पढ़ें: Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में पलटेगी बाजी या शेयर सूचकांक लगाएंगे लंबी छलांग?
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, मारुति, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गए।यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए।वैश्विक धारणा में सुधार से मिला बल
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक जोखिम उठाने की क्षमता में तेज सुधार से गुरुवार को भारतीय बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वैश्विक इक्विटी बाजारों में उत्साहजनक धारणा ने घरेलू बाजारों को मजबूती प्रदान की।ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.05 प्रतिशत गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,778.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 6,247.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 1,022.50 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 320.50 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन