Trade Talks: भारत-स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार वार्ता तेज, R&D से लेकर फार्मा निवेश तक सहयोग बढ़ाने पर जोर
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने भारत-ईएफटीए व्यापार व आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के तहत हुई प्रगति पर चर्चा की। आइए विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव हेलेन बुडिलगर आर्टिडा से मुलाकात की। बैठक में अनुसंधान व विकास (R&D) सहयोग बढ़ाने और भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर में स्विस दवा कंपनियों के निवेश को विस्तार देने पर विस्तृत चर्चा हुई। आर्टिडा भारत दौरे पर स्विस फर्मा और बायोटेक कंपनियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा पर हैं। गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: CEPA: भारत-यूएई आर्थिक साझेदारी को मिली नई रफ्तार, सीईपीए बैठक में 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य पर बनी सहमति
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-ईएफटीए व्यापार व आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के तहत हुई प्रगति पर चर्चा की। इसका उद्देश्य आपसी विकास के लिए प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाना है।
Co-chaired a meeting with @SECO_StateSec Ms. Helene Budliger Artieda with Swiss pharma and biotech companies.
Discussions focused on avenues of further cooperation in R&D and expanding investment opportunities for Swiss pharma companies to leverage India's robust healthcare… pic.twitter.com/H4OT1temlz— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 27, 2025
टीईपीए वार्ताओं का उद्देश्य
भारत और ईएफटीए के बीच चल रही ट्रेड एंड इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (TEPA) वार्ताओं के बीच दोनों पक्ष व्यापार बढ़ाने और नवाचार आधारित निवेश को प्रोत्साहित करने के उपाय तलाश रहे हैं। इसका उद्देश्य हेल्थकेयर सेवाओं को मजबूत करना और दवा निर्माण क्षमता को बढ़ावा देना है।
उद्योग मंत्री ने घरेलू फार्मा सेक्टर से जुड़े हितधारकों के साथ की चर्चा
फार्मा निर्यात में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार भी सक्रिय है। इसी कड़ी में उद्योग मंत्री गोयल ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत के फार्मा सेक्टर से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ बैठक की। बैठक में उद्योग की मजबूती, नियामक सुधारों और निर्यात वृद्धि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।