सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Winzo founder arrested in money laundering case, assets worth over Rs 500 crore frozen

Real Money Games: विंजो के संस्थापक धन शोधन मामले में गिरफ्तार, 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 27 Nov 2025 10:52 AM IST
सार

ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो के सह-संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पवन नंदा को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने विंजो पर आपराधिक गतिविधियों और बेईमान प्रथाओं में शामिल होने का आरोप लगाया था।

विज्ञापन
Winzo founder arrested in money laundering case, assets worth over Rs 500 crore frozen
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईडी ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो के संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पवन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को बुधवार को बंगलूरू में ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया।

Trending Videos


उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों को उसी रात बंगलूरू की ही एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया। उम्मीद है कि गुरुवार को उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा, जहां विस्तृत आदेश जारी किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: अक्षय ऊर्जा: जुलाई-सितंबर में बिजली उत्पादन में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, कुल क्षमता अब 500 गीगावॉट के पार

कंपनी पर खिलाड़ियों की राशि रोककर रखने का आरोप

ईडी ने सोमवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया था कि कंपनी ने लगभग 43 करोड़ रुपये की खिलाड़ियों की राशि अपने पास रोककर रखी थी, जिसे देश में रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगने के बाद खिलाड़ियों को वापस किया जाना चाहिए था।

पीएमएलए के तहत विंजो और गेमजक्राफ्ट के ठिकानों पर छापेमारी 

ईडी ने पिछले सप्ताह धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत विंजो और ऑनलाइन गेमिंग की पेशकश करने वाली एक अन्य कंपनी गेमजक्राफ्ट के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दोनों कंपनियों और उनके प्रमोटर्स से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली गई थी।

कंपनी पर ग्राहकों को भ्रमित करने का आरोप 

एजेंसी ने विंजो पर आपराधिक गतिविधियों और बेईमान प्रथाओं में शामिल होने का आरोप लगाया था। ईडी के अनुसार कंपनी ने ग्राहकों को इस सच से दूर रखा कि वे सॉफ्टवेयर के साथ खेल रहे हैं, न कि वास्तविक किसी इंसान के साथ।

 इसमें कहा गया है कि विंजो भारत से ब्राजील, अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों में रियल मनी गेम (आरएमजी) संचालित कर रहा था। एजेंसी ने बताया कि विंजो के पास मौजूद कुल 505 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड को पीएमएलए के तहत फ्रीज कर दिया गया है।

आरोपों पर विंजो की प्रतिक्रिया

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि प्लेटफॉर्म के डिजाइन और संचालन में निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी मूल नीति है। हमारा पूरा ध्यान अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित व भरोसेमंद अनुभव देने पर है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह सभी लागू कानूनों का पूर्ण पालन करती है।

ईडी ने विंजो पर लगाए दूसरे गंभीर आरोप 

ईडी ने आरोप लगाया कि विंजो ने न केवल खिलाड़ियों के वॉलेट में पड़ी राशि की निकासी को रोका या सीमित किया, बल्कि कथित रूप से एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर के अनैतिक उपयोग के जरिए वास्तविक खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए और हारे गए दांव की रकम को अवैध रूप से कमाई के रूप में उत्पन्न किया।

एजेंसी ने जांच में यह भी पाया कि कंपनी का वैश्विक संचालन एक ही ऐप के जरिये चलता था, जिसका होस्टिंग प्लेटफॉर्म भारत में स्थित था। ईडी के अनुसार, भारतीय इकाई के फंड्स को ओवरसीज इन्वेस्टमेंट के नाम पर अमेरिका और सिंगापुर में भेजा गया।

एजेंसी का दावा है कि कंपनी के अमेरिका स्थित बैंक खाते में 55 मिलियन डॉलर (लगभग ₹489.90 करोड़) जमा पाए गए, जबकि वह कंपनी एक शेल फर्म है, क्योंकि सभी परिचालन और बैंक खाते का संचालन भारत से ही किया जा रहा था। ईडी ने गेमजक्राफ्ट के खिलाफ भी इसी तरह के वित्तीय अनियमितताओं और फंड डायवर्जन के आरोप लगाए हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed