सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Railway Board takes strict action on lapses in safety audit, seeks response from zonal railways within 30 day

Indian Railways: रेलवे बोर्ड सुरक्षा ऑडिट में चूक पर सख्त, जोनल रेलवे से 30 दिनों के भीतर मांगा जवाब

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 26 Nov 2025 10:43 PM IST
सार

Indian Railways: रेलवे बोर्ड ने कुछ जोन की ओर से अनिवार्य वार्षिक सुरक्षा ऑडिट न करने पर कड़ी चिंता जताई और सभी 18 जोन से तुरंत रिपोर्ट जमा करने या देरी का कारण बताने को कहा है। हर साल एक जोन को दूसरे जोन का दो बार सुरक्षा निरीक्षण करना होता है, ताकि खामियों की पहचान कर सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाया जा सके।

विज्ञापन
Railway Board takes strict action on lapses in safety audit, seeks response from zonal railways within 30 day
ट्रेन - फोटो : आईस्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे बोर्ड ने परिचालन सुरक्षा के लिए अनिवार्य दो वार्षिक ऑडिट कराने में कुछ जोन की विफलता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। बोर्ड ने सभी 18 जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा है कि इस चूक को गंभीरता से लिया गया है।
Trending Videos


बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन जोन ने अब तक अपना पिछला इंटर-रेलवे सुरक्षा निरीक्षण नहीं किया है, वे या तो अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा करें या निरीक्षण न करने का कारण बताएं। सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और संभावित खतरों की पहचान करने के लिए हर साल एक जोन की ओर से दूसरे जोन का दो बार निरीक्षण किया जाना जरूरी होता है। यह निरीक्षण एक बहु-विषयक टीम करती है, जिसमें परिचालन, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और सिग्नलिंग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं। रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2026 के लिए निरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया है। उदाहरण के लिए सेंट्रल जोन को जनवरी-फरवरी 2026 और जुलाई-अगस्त 2026 में वेस्ट सेंट्रल जोन में प्रक्रियागत खामियों का ऑडिट करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: EAC-PM: कुरकुरे फलों की तुलना में अधिक आसानी से उपलब्ध; पीएम के सलाहकार बोले-स्वस्थ विकल्पों को मिले बढावा

बोर्ड ने जोन को सामान्य निरीक्षण के बजाय प्रक्रियागत खामियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ऑडिट रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सेफ्टी इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर अपलोड की जाए और उस पर अनुपालन 30 दिनों के भीतर किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed