{"_id":"69279618ff927787c109d354","slug":"rice-output-at-124-5-million-tonnes-pulses-and-oilseeds-decline-kharif-estimated-at-173-million-tonnes-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिकॉर्ड बना चावल उत्पादन: 12.45 करोड़ टन पहुंचा, दाल-तिलहन घटा; खरीफ में कुल खाद्यान्न 17.3 करोड़ टन का अनुमान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
रिकॉर्ड बना चावल उत्पादन: 12.45 करोड़ टन पहुंचा, दाल-तिलहन घटा; खरीफ में कुल खाद्यान्न 17.3 करोड़ टन का अनुमान
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:38 AM IST
विज्ञापन
खरीफ फसल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
अक्तूबर में समाप्त खरीफ सीजन में चावल का उत्पादन रिकॉर्ड 12.45 करोड़ टन तक पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष के खरीफ सीजन के 12.28 करोड़ टन की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, दलहन, तिलहन और कपास का उत्पादन कम हुआ है।
Trending Videos
कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, खरीफ 2025-26 सीजन के लिए कुल खाद्यान्न उत्पादन 17.3 करोड़ टन होने का अनुमान है। यह एक साल पहले समान सीजन में 16.9 करोड़ टन था। मंत्रालय ने बुधवार को अपने अनुमान में कहा, प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है। खरीफ फसलें मानसून की शुरुआत में जून से जुलाई के बीच बोई जाती हैं। यह सितंबर-अक्तूबर में काटी जाती हैं। चावल, कुछ दलहन और तिलहन के साथ मुख्य खरीफ फसल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश के कुछ इलाकों में अत्यधिक बारिश से फसलें बहुत ज्यादा प्रभावित हुईं। लेकिन अधिकांश इलाकों को अच्छे मानसून से काफी फायदा भी हुआ है। इससे कुल मिलाकर फसल की अच्छी वृद्धि हुई है।
सोयाबीन का उत्पादन घटेगा
सोयाबीन उत्पादन के 1.52 करोड़ टन से घटकर 1.42 करोड़ टन रहने का अनुमान है। तिलहन उत्पादन 2.8 करोड़ टन से घटकर 2.75 करोड़ टन रह सकता है। मूंगफली का उत्पादन एक करोड़ टन से बढ़कर 1.1 करोड़ टन रह सकता है। इसी तरह गन्ने का उत्पादन पहले के 45 करोड़ टन से बढ़कर 47 करोड़ टन होने का अनुमान है।
कपास में आएगी गिरावट
कपास का उत्पादन पिछले वर्ष के 2.97 करोड़ गांठों की तुलना में इस सीजन में घटकर 2.92 करोड़ गांठ रह गया है। एक गांठ का मतलब 170 किग्रा है। मंत्रालय किसी फसल वर्ष के अंतिम उत्पादन आंकड़े जारी करने से पहले चार अग्रिम अनुमान जारी करता है।
2025-26 में ऐसा है उत्पादन का अनुमान
- मक्का- 2.83 करोड़ टन
- मोटा अनाज- 4.14 करोड़ टन
- दाल- 74 लाख टन
- अरहर- 35 लाख टन
- उड़द- 13 लाख टन