ED: तेलंगाना, MP से लेकर यूपी तक ईडी की छापेमारी, जानें क्या है मामला जिसमें NMC-मेडिकल कॉलेजों पर आई आंच
ईडी ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 15 स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।
विस्तार
ईडी ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में कथित अनियमितताओं के मामले में गुरुवार को देशभर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। एजेंसी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की।
मेडिल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी जानकारी लीक करने का आरोप
यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से 30 जून 2024 को दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है। इसमें आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों सहित सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। सीबीआई के अनुसार उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी बिचौलियों और कॉलेजों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को लीक की, जिसके बाद निरीक्षण के मानकों में हेरफेर कर अकादमिक कोर्स चलाने की मंजूरी हासिल की गई।
एजेंसी जिन ठिकानों पर तलाशी ले रही है, उनमें कई राज्यों में स्थित सात मेडिकल कॉलेजों के परिसरों के अलावा एफआईआर में नामजद निजी व्यक्तियों के ठिकानें भी शामिल हैं।
भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स तस्करी मामले में की गई छापेमारी
इस बीच ईडी ने भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में छापेमारी की। इसके साथ ही गुजरात और असम के कुछ स्थानों की भी तलाशी ली गई। जांच के दौरान एजेंसी ने 35 लाख रुपये नकद और कुछ डिजिटल उपकरण भी जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम के आइजोल और चम्फाई, असम के श्रीभूमि (करीमगंज) और गुजरात के अहमदाबाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है।
यह कार्रवाई मिजोरम पुलिस की ओर से छह लोगों से 1.41 करोड़ रुपये मूल्य की 4.72 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दर्ज एफआईआर से शुरू हुई है। अधिकारियों ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा (चंफाई) पर एजेंसी द्वारा की गई यह पहली तलाशी है। भारत अपने पूर्वी भाग में म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर लम्बी सीमा साझा करता है।