{"_id":"59d16a914f1c1bac538b5470","slug":"unitech-case-consumer-commission-order-unitech-to-refund-rs-41-lakh-to-buyer","type":"story","status":"publish","title_hn":"शीर्ष उपभोक्ता फोरम ने यूनिटेक से कहा, फ्लैट ग्राहक को लौटाए 41 लाख रुपये ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
शीर्ष उपभोक्ता फोरम ने यूनिटेक से कहा, फ्लैट ग्राहक को लौटाए 41 लाख रुपये
एजेंसी/ नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Oct 2017 03:52 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
शीर्ष उपभोक्ता आयोग ने रियल इस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड को एक खरीदार के 41 लाख रुपये वापस करने का आदेश देते हुए कहा कि रियल्टी कंपनी अनुचित कारोबार में शामिल थी। खरीदार ने कंपनी की एक परियोजना में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
विज्ञापन
Trending Videos
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने कंपनी को हरियाणा निवासी डीके माथुर को 41,15,320 रुपये वापस करने का आदेश देते हुए कहा, ‘जिस व्यक्ति को अपार्टमेंट आवंटित किया गया है, उसे अनिश्चितकाल तक अपार्टमेंट का कब्जा देने के लिए इंतजार नहीं कराया जा सकता।’
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने यह भी कहा कि कंपनी अपार्टमेंट का कब्जा सौंपने की स्थिति में नहीं है। आयोग के पीठासीन सदस्य अजित भरिहोक के नेतृत्व वाली पीठ ने माथुर को मुकदमे के खर्च के तौर पर 10,000 रुपये देने के लिए भी कहा। पीठ ने कहा कि कंपनी अपार्टमेंट का कब्जा देने के वादे के आठ साल बाद भी उसका कब्जा देने में नाकाम रही।
आयोग ने कहा, ‘प्रतिवादी (कंपनी) अपार्टमेंट का कब्जा देने की स्थिति में नहीं है। कंपनी 10 फीसदी सालाना ब्याज के साथ राशि वापस करे।’ शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2006 में माथुर ने 41 लाख रुपये दिए थे और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आवासीय परियोजना यूनिटेक होराइजन में एक अपार्टमेंट बुक किया था। माथुर को वर्ष 2008 के अंत में अपार्टमेंट का कब्जा देने का वादा किया गया था, लेकिन कंपनी उन्हें कब्जा देने में नाकाम रही।