सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   UP Gulveer Singh first in Tata Steel World 25K men and women race

टाटा स्टील वर्ल्ड 25 केः पुरुष-महिला दौड़ में चमके यूपी-हिमाचल के धावक, अलीगढ़ के गुलवीर ने बनाया नया रिकॉर्ड

N Arjun एन अर्जुन
Updated Mon, 16 Dec 2024 12:27 AM IST
सार

टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के दौड़ में भारतीय एलीट वर्ग पुरुषों में भारतीय सेना के जवान और उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) के रहने वाले गुलवीर सिंह ने नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया। वह 1:14:10 का समय लेकर प्रथम रहे। 

विज्ञापन
UP Gulveer Singh first in Tata Steel World 25K men and women race
बाएं से कविता, गौरव माथुर, गुलवीर सिंह और सावन बरवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की प्रतिष्ठित दौड़ों में से एक टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के का रविवार को कोलकाता में आयोजन किया गया। दौड़ में भारतीय एलीट वर्ग पुरुषों में भारतीय सेना के जवान और उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) के रहने वाले गुलवीर सिंह ने नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया। 1:14:10 का समय लेकर उन्होंने प्रथम पुरस्कार जीता। हालांकि हिमाचल प्रदेश में मंडी के सावन बरवाल और गौरव माथुर (बागपत, यूपी) से उनको कड़ी टक्कर मिली। दूसरी ओर भारतीय महिलाओं में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की बेटी कविता को तीसरा स्थान मिला।

Trending Videos


उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष गुलवीर 5000 और 10,000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। इसके साथ ही टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के में अंतरराष्ट्रीय एलीट वर्ग में इथियोपियाई धाविका सुटुमे केबेड़े ने टाटा स्टील वर्ल्ड 25के के नौवें संस्करण में महिला वर्ग का खिताब बरकरार रखा, जबकि पुरुषों में युगांडा के स्टीफन किस्सा पिछली बार के चैंपियन केन्या के डैनियल एबेन्यो को मात दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगा, रिकॉर्ड तोड़ सकता हूंः गुलवीर
जीत के बाद गुलवीर सिंह ने कहा, मैं अच्छे फॉर्म में हूं, और मुझे लगा कि हम कोर्स रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हमने एक साथ अभ्यास किया और फिर एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया। 12 किलोमीटर के बाद थोड़ा ट्रैफिक था, तो समय थोड़ा कम हो गया, लेकिन फिर हमने समय पूरा किया। मैं जीतने के लिए बहुत खुश हूं।

आज गुलवीर का दिन थाः सावन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले भारतीय धावक सावन, जो भारतीय एलीट वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे, ने कहा, हर दिन हर किसी का दिन नहीं होता। आज गुलवीर का दिन था। तैयारी अच्छी थी। मैंने पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा, मैं अब अगले वर्ष होने वाली दौड़ों पर पूरा ध्यान लगा रहा हूं।

पहली बार लिया हिस्साः कविता
उत्तर प्रदेश के बारावंकी की रहने वाली भारतीय धावक कविता यादव ने कहा, यह मेरा पहला टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के है। काफी कम समय में तैयारी करके मैं यहां आई थी। पहली ही बार में यहां पर तीसरे स्थान पर रही। यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। अब मेरा पूरा ध्यान दौड़ पर रहेगा। आने वाले दिनों में और अधिक मेहनत करके अपने को निखारने का प्रयास करूंगी।

बेहतर अनुभव रहा, कड़ी मेहनत करूंगाः माथुर
भारतीय एलीट वर्ग में पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के बागपत के गौरव माथुर ने कहा, अपने से सीनियर धावकों के साथ दौड़ना एक बेहतरनी अनुभव रहा। विश्वस्तर पर अपने को स्थापित करने के लिए अभी और कड़ी मेहनत करूंगा। दौड़ में सबसे बड़ी बात होती है, अपने को फिट रखना। नए धावकों को कहना चाहता हूं कि अपने को फिट रखें और जो आपके कोच बोलें, उस पर ध्यान दें।

परिणाम इस प्रकार रहे 
भारतीय पुरुष: गुलवीर सिंह 1:14:10 (नया कोर्स रिकॉर्ड) प्रथम (अलीगढ़, यूपी), सावन बरवाल (मंडी हिमाचल प्रदेश) 1:14:11 दूसरे और गौरव माथुर 1:16:59 तीसरे (बागपत, यूपी) स्थान पर रहे।

भारतीय महिला: संजीवनी जाधव 1:29:08 प्रथम, लिली दास 1:30:58 के साथ दूसरे और काविता यादव 1:32:19 (बाराबंकी, यूपी) के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

अंतरराष्ट्रीय पुरुष: स्टीफन किस्सा (युगांडा) 1:12:33 प्रथम, डैनियल एबेन्यो (केन्या) 1:12:37 दूसरी और एंथनी किपचिरचिर (केन्या) 1:12:52 तीसरे नंबर पर रहे।

अंतरराष्ट्रीय महिला: सुतुमे केबेड़े (इथियोपिया) 1:19:17 प्रथम, वियोला चेपेंगेनो (केन्या) 1:19:44 द्वितीय और देसी जीसा (बहरीन) 1:21:29 तीसरे नंबर पर रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed