{"_id":"69186c989ecbd6e16c0804ce","slug":"us-president-donald-trump-refuses-bbc-apology-over-misleading-edit-says-will-file-defamation-case-next-week-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump On BBC Apology: 'अगले हफ्ते करेंगे मुकदमा', बीबीसी की माफी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खारिज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump On BBC Apology: 'अगले हफ्ते करेंगे मुकदमा', बीबीसी की माफी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खारिज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sat, 15 Nov 2025 05:35 PM IST
सार
बीबीसी ने इस मामले पर माफी मांगने के साथ कहा कि इसे दोबारा प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि, बीबीसी की ओर से कोई भी आर्थिक मुआवजा देने से इनकार कर दिया गया था।
विज्ञापन
बीबीसी के माफी मांगने बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) की ओर से माफी मांगे जाने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर कम नहीं हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एलान किया कि वह बीबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं. बीबीसी ने पिछले साल एक डॉक्यूमेंट्री के लिए ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से एडिट किया था।
Trending Videos
डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, "हम उन पर मुकदमा करेंगे। शायद अगले हफ्ते कभी भी हम उन पर एक अरब से लेकर पांच अरब डॉलर तक का मुकदमा करेंगे।" उन्होंने कहा, "हमें यह करना ही होगा। उन्होंने माना है कि उन्होंने धोखाधड़ी की है। ऐसा नहीं है कि वे ऐसा नहीं कर सकते थे। उन्होंने धोखाधड़ी की। उन्होंने मेरे मुंह से निकलने वाले शब्दों को बदल दिया।"
विज्ञापन
विज्ञापन
इस विवाद के चलते बीबीसी में शीर्ष अधिकारियों को इस्तीफा देना पड़ा. साथ ही बीबीसी के भारतीय मूल के अध्यक्ष समीर शाह ने फैसला करने गलती करने के लिए माफी मांगी। बीते गुरुवार को बीबीसी की ओर से कहा गया कि ट्रंप के 6 जनवरी, 2021 के भाषण की गलत एडिटिंग से अनजाने में यह गलत धारणा बन गई कि राष्ट्रपति ने हिंसक कार्रवाई का आह्वान किया था।
बीबीसी ने इस मामले पर माफी मांगने के साथ कहा कि इसे दोबारा प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि, बीबीसी की ओर से कोई भी आर्थिक मुआवजा देने से इनकार कर दिया गया था। ट्रंप ने बीबीसी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस बयान को वापस नहीं लिया गया, माफी नहीं मांगी और उन्हें मुआवजा नहीं दिया तो वह बीबीसी पर 1 अरब डॉलर का मुकदमा करेंगे।
बीबीसी की ओर से माफी मांगे जाने के बाद भी अब उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का इरादा रखने की बात कही है। उन्होंने के ब्रिटेन के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह मुकदमे में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन ऐसा लगता है कि यह करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप इसे दूसरों के साथ दोबारा होने से नहीं रोक सकते।
बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री अक्तूबर 2024 में प्रसारित की गई थी। इसमें ट्रंप के 2021 में वाशिंगटन डीसी में दिए गए भाषण का जिक्र था। इसमें उन्होंने कहा था कि हम कैपिटल तक जाएंगे. अपने बहादुर सांसदों और कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ाएंगे। करीब 50 मिनट के भाषण के बाद ट्रंप कहते दिखते हैं कि हम लड़ते हैं और हम जी-जान से लड़ते हैं।
डॉक्यूमेंट्री में ट्रंप को यह कहते हुए दिखाया गया, "हम कैपिटल तक पैदल चलेंगे... और मैं वहां आपके साथ रहूंगा। और हम लड़ेंगे। हम जमकर लड़ेंगे।" ट्रंप के भाषण की गलत तरीके से एडिटिंग करने पर मचे विवाद के चलते बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस को इस्तीफा देना पड़ा था।