{"_id":"6926e17fa2d26b213b0c5fab","slug":"fire-rages-through-bamboo-scaffolding-at-hong-kong-high-rise-residential-complex-several-died-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hong Kong fire: हांगकांग में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, चार की मौत; अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन लोग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Hong Kong fire: हांगकांग में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, चार की मौत; अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन लोग
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:46 PM IST
सार
Hong Kong fire: हांगकांग में एक ऊंची रिहायशी इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन
हांगकांग में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
- फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
हांगकांग के एक ऊंचे रिहायशी परिसर में बुधवार को भीषण आग लग गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग अंदर फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चार लोगों की मौत और तीन अस्पताल में भर्ती
सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चार लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर है, वहीं एक की स्थिति स्थिर है।
मृतकों में दमकलकर्मी के शामिल होने की आशंका
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि मरने वालों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। हालांकि इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा कि उन्हें इमारतों में फंसे लोगों के कई फोन कॉल मिले।
ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ ट्रायल अनुचित', ब्रिटेन के वकीलों ने अंतरिम सरकार पर लगाए आरोप
दमकल विभाग ने घोषित की 'नंबर-4' चेतावनी
तेजी से फैलती आग ने बांस के मचान को अपनी चपेट में ले लिया, जो इमारत के बाहरी हिस्से पर लगाया गया था। इससे बेहद तेज लपटें और घना धुआं उठने लगा। लाइव वीडियो में दिखाया गया कि दमकलकर्मी ऊंचे लैडर ट्रक से आग पर पानी डाल रहे थे। यह आग दोपहर बाद लगी। दमकल विभाग ने इसे 'नंबर 4 चेतावनी' घोषित किया। यह चेतावनी आग की गंभीरता का दूसरा सबसे उच्च स्तर है।
यह भीषण आग लगने की घटना ताई पो में हुई। यह हांगकांग में एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शहर शेनझेन की सीमा के पास स्थित है।
ये भी पढ़ें: और करीब आए बांग्लादेश-पाकिस्तान! दिसंबर से शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा
इमारत निर्माण के दौरान होता है बासं के मचान का इस्तेमाल
हांगकांग में आमतौर पर इमारत निर्माण और मरम्मत के दौरान बांस का मचान इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, सरकार ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा।
Trending Videos
चार लोगों की मौत और तीन अस्पताल में भर्ती
सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चार लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर है, वहीं एक की स्थिति स्थिर है।
मृतकों में दमकलकर्मी के शामिल होने की आशंका
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि मरने वालों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। हालांकि इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा कि उन्हें इमारतों में फंसे लोगों के कई फोन कॉल मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ ट्रायल अनुचित', ब्रिटेन के वकीलों ने अंतरिम सरकार पर लगाए आरोप
दमकल विभाग ने घोषित की 'नंबर-4' चेतावनी
तेजी से फैलती आग ने बांस के मचान को अपनी चपेट में ले लिया, जो इमारत के बाहरी हिस्से पर लगाया गया था। इससे बेहद तेज लपटें और घना धुआं उठने लगा। लाइव वीडियो में दिखाया गया कि दमकलकर्मी ऊंचे लैडर ट्रक से आग पर पानी डाल रहे थे। यह आग दोपहर बाद लगी। दमकल विभाग ने इसे 'नंबर 4 चेतावनी' घोषित किया। यह चेतावनी आग की गंभीरता का दूसरा सबसे उच्च स्तर है।
यह भीषण आग लगने की घटना ताई पो में हुई। यह हांगकांग में एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शहर शेनझेन की सीमा के पास स्थित है।
ये भी पढ़ें: और करीब आए बांग्लादेश-पाकिस्तान! दिसंबर से शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा
इमारत निर्माण के दौरान होता है बासं के मचान का इस्तेमाल
हांगकांग में आमतौर पर इमारत निर्माण और मरम्मत के दौरान बांस का मचान इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, सरकार ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन