सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Turkish-German family dies from toxic gas Istanbul turkiye hotel case autopsy report reveals 11 arrested

Turkiye Hotel Poison: कीटनाशक गैस ने ली थी चार लोगों की जान, दो बच्चे भी शामिल; ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्तांबुल Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 26 Nov 2025 05:00 PM IST
सार

Turkiye Hotel Death Case: इस्तांबुल के फातिह इलाके में छुट्टियां मनाने आए तुर्की-जर्मन बोसेक परिवार के चार सदस्यों की मौत होटल में कीटनाशक से बनी जहरीली फॉस्फीन गैस के संपर्क में आने से हुई। प्रारंभिक ऑटोप्सी में कमरे से गैस के अंश मिले, जबकि भोजन विषाक्तन की आशंका खारिज कर दी गई।

विज्ञापन
Turkish-German family dies from toxic gas Istanbul turkiye hotel case autopsy report reveals 11 arrested
होटल का कमरा। - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तुर्किये के इस्तांबुल में छुट्टियां मनाने पहुंचे एक तुर्की-जर्मन परिवार की मौत ने होटल सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह परिवार होटल में कीटनाशक गैस से जहरीले असर का शिकार हुआ। चारों की मौत ने स्थानीय प्रशासन से लेकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों तक में चिंता बढ़ा दी है। यह घटना 12 से 17 नवंबर के बीच इस्तांबुल के फातिह इलाके में घटित हुई।

Trending Videos

 
जांच के मुताबिक जर्मनी से आया बोसेक परिवार इस्तांबुल के फातिह जिले के एक होटल में ठहरा हुआ था। 12 नवंबर को सभी अचानक बीमार पड़े और इलाज के लिए टैक्सी से अस्पताल गए। प्राथमिक इलाज के बाद वे वापस होटल लौट आए, लेकिन अगले ही दिन हालत फिर बिगड़ गई। इस बार उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों 6 वर्षीय कादिर मुहम्मद और 3 वर्षीय मसाल की उसी दिन मौत हो गई। मां सिग्देम की 14 नवंबर और पिता सर्वेत की 17 नवंबर को मौत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में मिला कीटनाशक गैस का असर
प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि होटल कमरे में फॉस्फीन गैस के अंश मिले हैं। यह गैस आमतौर पर कीट नियंत्रण में इस्तेमाल होने वाले एक कीटनाशक का मेटाबोलाइट है। रिपोर्ट के अनुसार तौलिए, मास्क और कमरे से लिए गए कई स्वैब नमूनों में इस जहरीली गैस की पुष्टि हुई है। यह संकेत है कि कमरे में कीट नियंत्रण का तरीका गलत तरीके से अपनाया गया था, जिससे घातक असर हुआ।

ये भी पढ़ें- 'बांग्लादेश में ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ ट्रायल अनुचित', ब्रिटेन के वकीलों ने अंतरिम सरकार पर लगाए आरोप

भोजन से नहीं, गैस से हुई मौतें
ऑटोप्सी ने साफ किया है कि परिवार को किसी तरह का खाद्य विषाक्तन नहीं हुआ था। शुरुआत में यह शक था कि उन्होंने शहर के कुछ स्थानों पर स्ट्रीट फूड खाया था, जो बीमारी का कारण हो सकता है। लेकिन रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि फॉस्फीन गैस अत्यधिक जहरीली होती है और बंद कमरे में इसका संपर्क घातक हो सकता है।

अन्य पर्यटकों की भी तबीयत बिगड़ी
होटल में ठहरे दो अन्य पर्यटकों में भी उल्टी की शिकायत हुई, जिनका बाद में अस्पताल में इलाज किया गया। घटना सामने आने के बाद होटल को तुरंत बंद कर दिया गया है। जांच के सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें होटल मैनेजमेंट से जुड़े लोग और वे कर्मचारी शामिल हैं, जिनके ऊपर कीटनाशक के गलत इस्तेमाल का संदेह है।

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
इस घटना ने तुर्की के पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विशेषज्ञों और नागरिक संगठनों ने होटल निरीक्षण प्रणाली को मजबूत करने और कीटनाशक उपयोग से जुड़े प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने की मांग की है। बोसेक परिवार की मौत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा में जरा-सी चूक भी घातक साबित हो सकती है। जांच एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं और विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।

अन्य वीडियो-



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed