सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   US President Donald Trump Visited Tajmahal in Agra with Melania Trump

रात में ताज के दीदार के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था मामला, जानें फिर क्या हुआ

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 24 Feb 2020 06:08 PM IST
सार

  • यूपी सरकार के तत्कालीन पर्यटन मंत्री अशोक यादव ने रात को ताज देखने की अनुमति दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका
  • विदेशी पर्यटक रात को ही चाहते हैं ताजमहल का दीदार करना
  • विदेशी पर्यटकों से भारत को होती है विदेशी मुदा की आय, बढ़ता है रोजगार

विज्ञापन
US President Donald Trump Visited Tajmahal in Agra with Melania Trump
Trump at Tajmahal - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उनके भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार स्वागत किया है। अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप ने ताजमहल का भी दीदार भी किया।
Trending Videos


लेकिन कुछ ही लोगों को मालूम होगा कि ताज को रात में भी देखने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट से विशेष अनुमति मिलने के बाद अब भी केवल सीमित दिनों के सीमित समय में ही रात के समय ताजमहल को देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तर प्रदेश सरकार में तत्कालीन पर्यटन मंत्री अशोक यादव ने रात के समय ताज को देखने की इजाजत मिलने में अहम भूमिका निभाई थी।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की वर्ष 2000 की भारत यात्रा के दौरान उन्हें ताजमहल दिखाने में विशेष भूमिका निभाने वाले अशोक यादव ने अमर उजाला को बताया कि ताजमहल को रात के समय पर्यटकों के लिए खोले जाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।

ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण से जुड़े संगठन इसे ताज के लिए नुकसानदेह बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। वहीं ताज प्रेमी रात के समय इसकी अद्भुत खूबसूरती निहारने के लिए रात के समय इसे देखने की इजाजत मांगते रहे हैं।

ऐसे में उनके सामने दुविधा की घड़ी थी कि वे इन दोनों के बीच का रास्ता कैसे निकालें जिससे ताजमहल को भी नुकसान न हो और पर्यटकों को ताजमहल को देखने में भी असुविधा न आए।

अशोक यादव के मुताबिक इस विषय पर उठा विवाद सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया। उन्होंने यूपी सरकार की तरफ से तमाम वरिष्ठ वकीलों के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि रात के समय सीमित संख्या में पर्यटकों के ताजमहल तक जाने से इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के आने से ताजमहल के जरिए भारत के राजस्व को भारी लाभ भी पहुंचेगा। काफी मशक्कत के बाद सुप्रीम कोर्ट उनकी दलील से सहमत हुआ और रात के समय ताजमहल देखने की अनुमति मिल गई।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश गुप्ता की सरकार में विशेष भूमिका निभाने वाले मंत्री अशोक यादव के मुताबिक विशेषकर विदेशी पर्यटक ताज को रात के समय ही देखना पसंद करते हैं। चांद की चांदनी में वे इसकी फोटो लेते हैं, जिसे विदेशी पत्र-पत्रिकाओं में विशेष जगह मिलती है।

इससे विदेशियों में ताजमहल के लिए आकर्षण पैदा होता है और भारत को विदेशी पर्यटक मिलते हैं। इससे भारत को टूरिज्म के जरिए भारी लाभ मिलता है और आगरा के स्थानीय नागरिकों को भी इसका लाभ मिलता है।

आज क्या है स्थिति

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हर माह की पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रात को मिलाकर कुल पांच दिनों में रात तक ताज को देखने की अनुमति मिल गई। इसके लिए रात 08:30 बजे से रात 12:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

आधे-आधे घंटे के स्लॉट में पर्यटकों को अंदर जाने की अनुमति दी जाती है। रमजान के महीने में पर्यटकों को ताजमहल के दीदार की इजाजत नहीं होती।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed