{"_id":"629a3a1799716241d12c474f","slug":"varsha-priyadarshini-and-her-mp-husband-anubhav-mohanty-case-all-you-need-to-know-in-5-points-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varsha Priyadarshini: क्यों चर्चा में हैं वर्षा प्रियदर्शिनी और उनके सांसद पति, पांच पॉइंट में जानें पूरा मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Varsha Priyadarshini: क्यों चर्चा में हैं वर्षा प्रियदर्शिनी और उनके सांसद पति, पांच पॉइंट में जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 03 Jun 2022 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्षा और अनुभव की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। करीब तीन साल डेट करने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी।

वर्षा प्रियदर्शिनी और आनंद मोहंती
- फोटो : फाइल

Trending Videos
विस्तार
उड़िया फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी और उनके सांसद पति अनुभव मोहंती इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। कारण अनुभव मोहंती का वो केस, जिसमें उन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी पर आठ साल से शारीरिक संबंध नहीं बनाने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि कि आखिर क्या है पूरा मामला...
विज्ञापन
Trending Videos
- वर्षा प्रियदर्शिनी का जन्म सात अगस्त 1984 को ओडिशा के कटक में हुआ था। 37 साल की वर्षा ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। उन्होंने नौ बंगाली फिल्मों में एक्टिंग की और फिर 2003 से वह उड़िया फिल्मों में आ गईं। वर्षा ने अब तक 30 से ज्यादा उड़िया फिल्मों में काम किया है।
- अनुभव मोहंती का कॅरियर भी बतौर एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर ही शुरू हुआ था। 40 साल के अनुभव का जन्म 24 दिसंबर 1981 को ओडिशा के कटक में हुआ था। अनुभव ओडिशा के सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) के लोकसभा सांसद हैं। पहली बार 2014 में उन्हें बीजद ने राज्यसभा भेजा था।
- वर्षा और अनुभव की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। करीब तीन साल डेट करने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी।
- अनुभव मोहंती और वर्षा के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। सांसद अनुभव मोहंती कई बार सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी को लेकर खुलासा कर चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने पत्नी के साथ यौन संबंधों का जिक्र किया था।
- उन्होंने कहा था, हमारी शादी को आठ साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी पत्नी वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी है। मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। कोई कितने दिन और इंतजार करे, मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं, लेकिन अभी मामला कोर्ट में है।
विज्ञापन
विज्ञापन