{"_id":"5ded2d228ebc3e1bc7411e0f","slug":"venkaiah-naidu-said-on-hyderabad-encounter-same-time-not-should-constant-delays-for-justice","type":"story","status":"publish","title_hn":"उपराष्ट्रपति ने सीजेआई के बयान पर कहा- न्याय मिलने में देरी भी सही नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उपराष्ट्रपति ने सीजेआई के बयान पर कहा- न्याय मिलने में देरी भी सही नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 09 Dec 2019 02:21 AM IST
विज्ञापन
Vice President Venkaiah Naidu
- फोटो : ANI
विज्ञापन
उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने हैदराबाद एनकाउंटर पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के बयान के बाद शनिवार को कहा कि न्याय प्रक्रिया में लगातार देरी भी सही नहीं है।
Trending Videos
वैंकेया नायडू ने कहा कि, मैंने भारत के मुख्य न्यायाधीश का एक बयान देखा, बहुत ही उपयुक्तता से उन्होंने कहा 'तत्काल न्याय नहीं हो सकता है।' लेकिन न्याय प्रक्रिया में लगातार देरी भी नहीं कर सकते। यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और सभी को यह देखना चाहिए कि वह अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vice President Venkaiah Naidu: I saw a statement by Chief Justice of India,very aptly he said 'you can't give instant justice'.But at the same time you can't have constant delays. It's an area of concern for all of us&everyone should see to it that their duties are well performed pic.twitter.com/OIq9Cl36NK
— ANI (@ANI) December 8, 2019
बता दें कि शुक्रवार को जयपुर में हाईकोर्ट की इमारत के उद्घाटन अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा था कि, न्याय कभी भी तत्काल में नहीं किया जाना चाहिए, न्याय कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो यह अपना मूल चरित्र खो देता है।