सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   VGRC: CM Bhupendra Patel interacts with industry leaders and dignitaries in Delhi

Delhi: सीएम भूपेंद्र पटेल ने उद्यमियों से की चर्चा, वीजीआरसी को बताया ‘गुजरात मॉडल’ का अगला पड़ाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Fri, 05 Sep 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात ट्रेड एंड ट्रेडिशन, कॉमर्स एंड कल्चर, इंडस्ट्री एंड आंत्रप्रन्योर्शिप का संगम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ वाइब्रेंट गुजरात आज देश के विकास का 'ग्रोथ इंजन' बन चुका है और अब प्रादेशिक स्तर पर औद्योगिक विकास को गति देने के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है।
 

VGRC: CM Bhupendra Patel interacts with industry leaders and dignitaries in Delhi
नई दिल्ली में सीएम भूपेंद्र पटेल ने उद्यमियों से की चर्चा। - फोटो : X/@Bhupendrapbjp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक रोड शो और परिचर्चा बैठक में देश के अग्रणी उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संगठनों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आगामी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस को गुजरात की औद्योगिक शक्ति और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।

loader
Trending Videos


इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात ट्रेड एंड ट्रेडिशन, कॉमर्स एंड कल्चर, इंडस्ट्री एंड आंत्रप्रन्योर्शिप का संगम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ वाइब्रेंट गुजरात आज देश के विकास का 'ग्रोथ इंजन' बन चुका है और अब प्रादेशिक स्तर पर औद्योगिक विकास को गति देने के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात जैसे क्षेत्रों में यह कांफ्रेंस नए निवेश अवसर खोलेगी और एमएसएमई से लेकर बड़े उद्योगों तक सभी को लाभ पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने गिफ्ट सिटी, धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन, सेमीकॉन, ग्रीन एनर्जी और ग्रीनफ़ील्ड पोर्ट्स जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स को भविष्य की विकास यात्रा का आधार बताया।

इस दौरान मुख्य सचिव पंकज जोशी ने कहा कि यह क्षेत्रीय संतुलित विकास और समावेशी प्रगति का गुजरात मॉडल बनेगा। उन्होंने राज्य की ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग, सिंगल विंडो क्लीयरेंस एक्ट और इंवेस्टर्स फैसिलिटेशन पोर्टल जैसी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए निवेशकों को भरोसा दिलाया कि गुजरात हमेशा की तरह उद्योग जगत की पहली पसंद बना रहेगा।

डीपीआईआईटी सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने  भी इस पहल की की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से टियर-2 और टियर-3 शहरों में नए स्टार्टअप्स और इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में उद्योग एवं खनन विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, फिक्की अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल, हेस्टर बायोसाइंसेज़ के सीईओ राजीव गांधी सहित अनेक उद्योगपति और संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान, मुख्यमंत्री पटेल ने उद्योग जगत से आगामी 9-10 अक्टूबर को उत्तर गुजरात में आयोजित होने वाले पहले VGRC और राज्य के अन्य क्षेत्रों में होने वाले कॉन्फ्रेंस में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed