सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   VGRC: Gujarat receives 1212 investment proposals worth Rs 3.24 lakh crore

VGRC: गुजरात को मिले 3.24 लाख करोड़ के 1212 निवेश प्रस्ताव, विकसित भारत में दमदार भूमिका की तैयारी

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 10 Oct 2025 08:16 PM IST
सार

 उत्तर गुजरात के मेहसाणा में आयोजित वीजीआरसी में 21 क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं। इससे इस क्षेत्र को विकास में आगे ले जाने में मदद मिलेगी। इसके पहले राज्य वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करता था।

विज्ञापन
VGRC: Gujarat receives 1212 investment proposals worth Rs 3.24 lakh crore
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2047 के विकसित भारत में अपनी मजबूत भूमिका के लिए गुजरात ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। राज्य ने पहला दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (VGRC) आयोजित कर 3.24 लाख करोड़ रूपये का निवेश प्रस्ताव हासिल करने में सफलता पाई है। ये प्रस्ताव अधिकांशतः ऐसे क्षेत्रों में हैं जो भविष्य में आर्थिक और सामरिक विकास की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, उत्तर गुजरात के मेहसाणा में आयोजित वीजीआरसी में 21 क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं। इससे इस क्षेत्र को विकास में आगे ले जाने में मदद मिलेगी। इसके पहले राज्य वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करता था। इसके अब तक 10 आयोजन किए जा चुके हैं। लेकिन सरकार का मानना है कि क्षेत्रीय स्तर पर निवेश समिट को ले जाने से क्षेत्रीय विकास को गति देने में मदद मिलेगी। इसे ध्यान में रखते हुए ही उत्तर गुजरात में पहले रीजनल कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया। राज्य सरकार ने इसे ‘गांव से ग्लोबल’ की दिशा में गति बताई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्य के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने अमर उजाला को बताया है कि राज्य के 70 फीसदी निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरते हैं और देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि ये निवेश प्रस्ताव भी गुजरात के इस उत्तरी हिस्से को विकसित करने में मदद करेंगे। राजपूत ने कहा कि राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम और उद्योग-उन्मुख नीतियों के परिणामस्वरूप राज्य में कारोबार सुगमता के श्रेष्ठ वातावरण का निर्माण हुआ है। इसका लाभ पूरे राज्य और देश को मिल रहा है।

गुजरात के उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप ने कहा कि समिट में 34 विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया और 170 से अधिक स्टार्टअप्स भी शामिल हुए हैं। 80 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ यह समिट वैश्विक बन गई है। इसमें जापान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया और नीदरलैंड जैसे देशों ने हिस्सा लिया। देश और दुनिया से कुल 29,000 रजिस्ट्रेशन हुए जिनमें 440 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed