{"_id":"683099e3ee4c826a770c8b06","slug":"vikram-misri-briefs-4-multi-party-delegations-travelling-abroad-to-convey-india-s-message-on-terror-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MEA: सांसदों के चार प्रतिनिधिमंडल को दी गई PAK के कारनामों की जानकारी; सबूतों के साथ विदेश में खोलेंगे पोल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MEA: सांसदों के चार प्रतिनिधिमंडल को दी गई PAK के कारनामों की जानकारी; सबूतों के साथ विदेश में खोलेंगे पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Fri, 23 May 2025 09:23 PM IST
सार
मिस्री ने थरूर, प्रसाद, एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले और भाजपा नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में दिए जाने वाले संदेश के बारे में जानकारी दी। इन नेताओं को नेताओं को भारत पर पहले भी हुए हमलों की एक विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने अंजाम दिया था।
विज्ञापन
विक्रम मिसरी, विदेश सचिव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहा है। सात अलग-अलग दलों में 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह भी शामिल हैं। इस बीच, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को सात में से बाकी बचे चार बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को ब्रीफ किया है। उन्होंने नेताओं को हमले के बारे में आधिकारिक भारतीय पक्ष की विस्तृत जानकारी दी है। नेताओं को भारत पर पहले भी हुए हमलों की एक विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने अंजाम दिया था।
Trending Videos
आतंकवाद पर पाकिस्तानी सरकार की नीतियों को बेनकाब करने के लिए इन प्रतिनिमंडलों को भेजा गया है। डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में एक दल रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचा है, जबकि दो अन्य दल जापान और यूएई का दौरा कर चुके हैं। बाकी बचे प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस नेता शशि थरूर और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद शामिल हैं। ये लोग आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता के भारत के संकल्प को बताने के लिए विश्व के कई देशों की यात्रा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन नेताओं को दी जानकारी
मिस्री ने थरूर, प्रसाद, एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले और भाजपा नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में दिए जाने वाले संदेश के बारे में जानकारी दी। इन नेताओं को नेताओं को भारत पर पहले भी हुए हमलों की एक विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने अंजाम दिया था।
रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोप, इटली और डेनमार्क जाएंगे सांसद
सांसदों का दूसरा समूह भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोप, इटली और डेनमार्क जाएगा। इसमें बीजेपी सांसद डी पुंडरेश्वरी, शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह, भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर होंगे। उनके साथ राजनयिक पंकज सरन होंगे।
शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका, पनामा, ब्राजील जाएंगे सांसद
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सांसदों का एक दल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा। इसमें लोजपा सांसद शाम्भवी, जेएमएम सांसद डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी सांसद जीएम हरीश बालयोगी, भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कालिता, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे। इस समूह में राजनयिक तरनजीत सिंह संधू होंगे।
मिस्र और कतर जाएंगे ये सांसद
सांसदों का सातवां ग्रुप एनसीपी शरद की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका जाएगा। इस ग्रुप में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, आप सांसद विक्रमजीत सिंह, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, टीडीपी सांसद लवू श्रीकृष्णा देवारायालू, आनंद शर्मा, वी मुरलीधरन होंगे। इस समूह में राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल होंगे।
बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सात सांसद जाएंगे सऊदी अरब
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के पहले ग्रुप में सात सांसद भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएंगे। इस ग्रुप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, एस फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद हैं। उनके साथ राजनियक हर्षवर्धन शृंगला जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Trump Warns Apple: 'अगर यूएस में नहीं बनाया आईफोन तो लगाएंगे 25% टैरिफ'; ट्रंप ने एपल को फिर दी सीधी धमकी
ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद अतिरिक्त रक्षा बजट आवंटन की आवश्यकता नहीं : सूत्र
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए कोई अतिरिक्त रक्षा बजट आवंटन की आवश्यकता नहीं दिख रही है। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को दी। सरकारी सूत्र ने कहा कि हमने रक्षा बजट पर्याप्त रखा है। मुझे अतिरिक्त मांग नहीं दिखती। अगर जरूरत पड़ी तो भारत की सामरिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा। चीन और पाकिस्तान से सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सेना के आधुनिकीकरण पर जोर के बीच सरकार ने 2025-26 के बजट में रक्षा परिव्यय के रूप में 6.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है, जो वित्त वर्ष 2025 में 6.22 लाख करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: सिंधु जल संधि तोड़ने से ऑप सिंदूर तक, कैसे महीनेभर में घुटनों पर आए जिम्मेदार, अब आगे क्या?