{"_id":"629895aee7bcea29a427db07","slug":"wb-bjp-mp-saumitra-khan-writes-to-union-hm-amit-shah-on-singer-kk-s-death-seeking-enquiry","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singer KK death: बंगाल भाजपा सांसद सौमित्र खान का शाह को पत्र, कहा- सिंगर केके की मौत की हो जांच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    Singer KK death: बंगाल भाजपा सांसद सौमित्र खान का शाह को पत्र, कहा- सिंगर केके की मौत की हो जांच
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता             
                              Published by: Amit Mandal       
                        
       Updated Thu, 02 Jun 2022 04:21 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                केके का मंगलवार की रात एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया था। वह कोलकाता के नजरूल में एक लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रहे थे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        भाजपा सांसद सौमित्र खान।
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
प. बंगाल भाजपा सांसद सौमित्र खान ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। सौमित्र खान ने ऑडिटोरियम में 3,000 की क्षमता के बजाय 7,000 लोगों को अंदर जाने की अनुमति देने, एसी के काम नहीं करने और अस्पताल में केके को भर्ती किए जाने के दौरान टीएमसी नेताओं की उपस्थिति पर जांच की मांग की है।
 
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हुआ
केके का मंगलवार की रात एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया था। वह कोलकाता के नजरूल में एक लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रहे थे और अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वह कार्यक्रम से लौट आए, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। केके की मौत पर अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट्स में केके के सिर में चोट लगने का दावा भी किया गया, साथ ही कहा जा रहा है कि संगीत कार्यक्रम आयोजकों की लापरवाही केके की मौत की वजह बनी है।
ऑडिटोरियम में एसी काम नहीं कर रहे थे
केके की मौत को संगीत कार्यक्रम के आयोजको की लापरवाही बताते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लंबी चौड़ी पोस्ट करते हुए लिखा, नजरूल मंच में एसी काम नहीं कर रहा था। एक दिन पहले भी केके ने इसी जगह पर परफॉर्म किया था और उन्होंने एसी को लेकर पहले भी शिकायत की थी, क्योंकि उस दिन भी उन्हें बहुत ज्यादा पसीना आ रहा था। सबसे पहले.. यह एक खुला सभागार (ऑडिटोरियम) नहीं था और जब आयोजन स्थल इतना पैसा वसूल रहा हो तो कम से कम उन्हें अपने उपकरणों (एसी) पर नजर रखनी चाहिए। अगर आप वीडियो को करीब से देखेंगे तो आप देख सकते हैं कि उन्हें किस तरह से पसीना आ रहा था।