{"_id":"68336642e58906205204d3e4","slug":"we-are-ready-now-it-s-their-turn-said-aditya-thackeray-on-the-closeness-of-shiv-sena-ubt-and-mns-news-in-hi-2025-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'हम तैयार हैं, अब उनकी बारी', शिवसेना यूबीटी और मनसे की नजदीकी पर बोले आदित्य ठाकरे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'हम तैयार हैं, अब उनकी बारी', शिवसेना यूबीटी और मनसे की नजदीकी पर बोले आदित्य ठाकरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शुभम कुमार
Updated Mon, 26 May 2025 12:19 AM IST
सार
शिवसेना यूबीटी नेता और आदित्य ठाकरे ने मनसे के साथ चुनाव लड़ने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने मनसे की दोस्ती की पेशकश का जवाब दिया है। जो भाजपा और शिंदे के खिलाफ है, हम उसका स्वागत करते हैं। अब मनसे नेताओं को पहल करनी चाहिए।
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे ,राज ठाकरे आदित्य ठाकरे
- फोटो : उद्धव ठाकरे ,राज ठाकरे आदित्य ठाकरे
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी मनसे की नजदिकियों की खबर सुर्खियों में है। इसी बीच मामले में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने दोनों पार्टियों के साथ आने की खबर को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी ने मनसे की तरफ से आई दोस्ती की पेशकश का जवाब दिया है और अब उनकी बारी है।
Trending Videos
'भाजपा के खिलाफ होने पर करेंगे स्वागत'
आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने मनसे (राज ठाकरे की पार्टी) की तरफ से आई दोस्ती की पेशकश का जवाब दिया है और अब बारी मनसे के वरिष्ठ नेताओं की है कि वे आगे बढ़ें। उन्हेंने कहा कि जो भी भाजपा और एकनाथ शिंदे के खिलाफ है, हम उन्हें खुले दिल से स्वागत करते हैं। हम वहीं हैं जहां पहले थे। आदित्य ने कहा कि महाराष्ट्र देश और समाज के भले के लिए अगर कोई हमारे साथ आना चाहता है, तो हम तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे , राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे
- फोटो : PTI
ये भी पढ़ें:- Axiom-4: अंतरिक्ष मिशन से पहले क्वारंटीन हुए शुभांशु शुक्ला और उनके तीनों साथी, आठ जून को US से होगी लॉन्चिंग
यूबीट और मनसे की साथ आने की खबर
बता दें कि कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बयानबाजी हुई थी, जिससे लगने लगा था कि करीब 20 साल बाद दोनों गुट फिर से साथ आ सकते हैं। जहां एक तरफ से उद्धव ठाकरे ने साफ कहा था कि राज ठाकरे को भाजपा और शिंदे गुट से दूरी बनानी होगी, तभी बात आगे बढ़ेगी। तो दूसरी ओर राज ठाकरे ने कहा था कि मराठी मानुष के हित में अगर एकजुट होना पड़े, तो वो मुश्किल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:- आसरा देकर लूटी आबरू: दो महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा हैवान, गर्भवती हुई नाबालिग तो की ये कोशिश
'गठबंधन पर कब होगा विचार'
वहीं इस मामले में हाल ही में मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि अगर उद्धव गुट कोई ठोस प्रस्ताव देगा, तभी गठबंधन पर विचार होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पहले मनसे की कोशिशों को धोखा मिला था। अब दोनों ओर से कोई ठोस क़दम नहीं उठाया गया है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर पहल करने की ज़िम्मेदारी डाल रही हैं।
यूबीट और मनसे की साथ आने की खबर
बता दें कि कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बयानबाजी हुई थी, जिससे लगने लगा था कि करीब 20 साल बाद दोनों गुट फिर से साथ आ सकते हैं। जहां एक तरफ से उद्धव ठाकरे ने साफ कहा था कि राज ठाकरे को भाजपा और शिंदे गुट से दूरी बनानी होगी, तभी बात आगे बढ़ेगी। तो दूसरी ओर राज ठाकरे ने कहा था कि मराठी मानुष के हित में अगर एकजुट होना पड़े, तो वो मुश्किल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:- आसरा देकर लूटी आबरू: दो महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा हैवान, गर्भवती हुई नाबालिग तो की ये कोशिश
'गठबंधन पर कब होगा विचार'
वहीं इस मामले में हाल ही में मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि अगर उद्धव गुट कोई ठोस प्रस्ताव देगा, तभी गठबंधन पर विचार होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पहले मनसे की कोशिशों को धोखा मिला था। अब दोनों ओर से कोई ठोस क़दम नहीं उठाया गया है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर पहल करने की ज़िम्मेदारी डाल रही हैं।