सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Alert updates winter news fog cold North India Meteorological Department warns cold intensify

Weather Alert: उत्तर भारत में कोहरे-सर्दी का कहर जारी, मौसम विभाग का अलर्ट- आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 20 Dec 2025 05:57 AM IST
सार

Weather Updates: उत्तर भारत में कोहरे और कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। कश्मीर और हिमाचल में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी और मैदानों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।

विज्ञापन
Weather Alert updates winter news fog cold North India Meteorological Department warns cold intensify
घने कोहरे और जहरीली धुंध की चपेट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य राज्य मौसम की दोहरी मार की चपेट में हैं। एक ओर मैदानों में घना कोहरा, सूखी ठंड और बढ़ता वायु प्रदूषण जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों में लंबे सूखे के बाद अब बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 23 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पहाड़ों में मौसम बदल सकता है, लेकिन मैदानों में फिलहाल राहत सीमित ही रहने की संभावना है।
Trending Videos


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तर भारत और आसपास के इलाकों में दो पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हैं। एक ईरान और आसपास के क्षेत्रों में, जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर के आसपास बना हुआ है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण ऊपरी वायुमंडल में तेज पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम शुष्क, ठंडा और अस्थिर बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बादल तो छाए हैं, लेकिन अभी तक अधिकांश स्थानों पर पर्याप्त बारिश या बर्फबारी नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


4.8 डिग्री पर ठिठुरा होशियारपुर
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। शुक्रवार को दोनों राज्यों में कई जगह पर ठिठुरन महसूस की गई। पंजाब के होशियारपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर पूर्व राजस्थान के कई इलाके में भी घना कोहरा देखा गया, खासतौर पर सुबह के समय कोहरा कुछ ज्यादा ही घना रह रहा है। 24 दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- ड्रोन से बदलेगी जंग की तस्वीर: भारतीय सेना खरीदेगी 850 कामिकाजे ड्रोन, 2000 करोड़ के सौदे पर जल्द लगेगी मुहर

मौसम का पूर्वानुमान
आईएमडी ने 20 दिसंबर की सुबह और रात में पंजाब में घना कोहरा छाए रहने और भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई है। उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने और ठंड बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इन राज्यों में 24 और 25 दिसंबर को भी कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रह सकता है। झारखंड में अगले चार दिनों तक घने कोहरे की संभावना है।

हिमाचल में गिरा तापमान
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम अधिकांश समय शुष्क बना हुआ है। कई इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश या बर्फबारी नहीं हुई। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि मध्य और निचले इलाकों में भी ठंड में इजाफा हुआ है। हालांकि कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है, फिर भी ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

ये भी पढ़ें- कोहरे की मार से यात्री बेहाल: सरकार ने यात्रियों की सुविधा पर एयरलाइंस को दी चेतावनी, कहा- लापरवाही नहीं चलेगी

कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी
कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में पारा हिमांक बिंदू से नीचे चला गया है। बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकल पा रही है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस की जा रही है। रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन कई इलाकों में पारा अभी भी शून्य डिग्री के आसपास बना हुआ है। बृहस्पतिवार की रात पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि श्रीनगर में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे रहा। केंद्र शासित प्रदेश में 21 दिसंबर से चिल्ला-कलां सत्र शुरू हो रहा है। 40 दिनों की इस अवधि में अत्यधिक ठंड पड़ती है और कई जगह भारी बर्फबारी होती है।

सूखी सर्दी और प्रदूषण की मार
उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश न होने के कारण हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। पहाड़ों में ठंडी लेकिन सूखी सर्दी से जनजीवन प्रभावित है, जबकि मैदानी इलाकों में धूल और धुएं के कण हवा में जमा होने से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। सुबह और रात के समय घना कोहरा दृश्यता को बेहद कम कर देता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में पाले के कारण फसलों को नुकसान की भी खबरें हैं। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 21 दिसंबर के आसपास उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

अन्य वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article