{"_id":"6810f7e7a5b947de86088b65","slug":"weather-change-again-in-north-india-including-delhi-ncr-rain-will-give-relief-from-heat-in-these-states-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather: उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में मौसम फिर लेने जा रहा करवट, इन राज्यों में बारिश देगी गर्मी से राहत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather: उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में मौसम फिर लेने जा रहा करवट, इन राज्यों में बारिश देगी गर्मी से राहत
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 29 Apr 2025 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि, अप्रैल का आखिरी सप्ताह आमतौर पर सबसे गर्म होता है। इस बार भी दिल्ली में 26 अप्रैल को 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ इस महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ था।
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। लेकिन एक दो दिन बाद मौसम फिर बदलने जा रहा है। दरअसल, दो मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसके चलते करीब एक सप्ताह से भी ज्यादा समय तक उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी। हालांकि इस बीच पिछले सप्ताह पहाड़ों में आए पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति पूर्व की ओर खिसक चुकी है। इसलिए दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा के बड़े हिस्से को 29 अप्रैल तक राहत नहीं मिलने जा रही है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि, अप्रैल का आखिरी सप्ताह आमतौर पर सबसे गर्म होता है। इस बार भी दिल्ली में 26 अप्रैल को 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ इस महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ था। 24 से 27 अप्रैल के बीच दिल्ली में तापमान लगातार 41 डिग्री से ऊपर बना रहा, जो पूरे महीने का सबसे गर्म दौर था। बीते दिन 28 अप्रैल को दिल्ली में तापमान थोड़ा गिरकर 40.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो अभी भी सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। 29 अप्रैल और 30 अप्रैल के दौरान पारा 40 डिग्री से थोड़ा नीचे रहने की उम्मीद है। हालांकि, तेज सतही हवाएं गर्मी के असर को कुछ हद तक कम करेंगी, जिससे राहत मिलेगी। वहीं, मई महीने की शुरुआत इस बार सामान्य से थोड़ी ठंडी रह सकती है। मई के शुरुआती दिनों में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो दिल्लीवासियों के लिए मई में कुछ राहत की बात है।
एजेंसी का अनुमान है कि, 1 मई की रात के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर आने की संभावना है। इससे पहले राजस्थान और पाकिस्तान की सीमा के पास एक चक्रवाती परिसंचरण बनेगा। फिर यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। 1 से 6 मई के बीच एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के आसपास बना रहेगा, जो प्री-मानसून गतिविधियों को बढ़ावा देगा। इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कई दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा।
इन मौसमीय बदलावों के चलते दिल्ली में बारिश, आंधी, तेज हवाएं, बिजली गर्जना शाम और रात के समय देखने को मिलेंगी। 1 मई को दिल्ली में छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन 2 से 8 मई के बीच मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस दौरान दिल्ली और उसके उपनगरों में बारिश, गरज-चमक, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 4 और 5 मई को मौसम गतिविधियां अधिक तीव्र और व्यापक हो सकती हैं। लगातार बादल छाए रहने और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे मई के पहले हफ्ते तक हीटवेव से राहत बनी रहेगी। खासकर रात और सुबह के समय मौसम काफी सुहावना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इन राज्यों को भी गर्मी से मिलेगी राहत!
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) का मानना है कि दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने जा रहा है। बुधवार से हालात बदलने लगेंगे। जहां-तहां बारिश और बादल की संभावना बनने लगेगी। राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के संचरण से पूर्वोत्तर एवं पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते बिहार, झारखंड एवं बंगाल में मेघ गर्जन एवं ओले के साथ बारिश हो रही है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि यह हल्की होगी, लेकिन मौसम को प्रभावित करेगा।
जबकि दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा में दो मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। ऐसी स्थिति तीन मई को भी बनी रह सकती है। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भी वज्रपात और बारिश की स्थिति बनेगी, जो चार मई को भी जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में वर्षा की स्थिति दिख रही है, लेकिन बुधवार से इसका विस्तार हो सकता है और बड़े क्षेत्र को प्रभाव में ले सकता है। मध्य प्रदेश की भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। ओडिशा को हीट वेव से मुक्ति मिल सकती है।
Trending Videos
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि, अप्रैल का आखिरी सप्ताह आमतौर पर सबसे गर्म होता है। इस बार भी दिल्ली में 26 अप्रैल को 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ इस महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ था। 24 से 27 अप्रैल के बीच दिल्ली में तापमान लगातार 41 डिग्री से ऊपर बना रहा, जो पूरे महीने का सबसे गर्म दौर था। बीते दिन 28 अप्रैल को दिल्ली में तापमान थोड़ा गिरकर 40.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो अभी भी सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। 29 अप्रैल और 30 अप्रैल के दौरान पारा 40 डिग्री से थोड़ा नीचे रहने की उम्मीद है। हालांकि, तेज सतही हवाएं गर्मी के असर को कुछ हद तक कम करेंगी, जिससे राहत मिलेगी। वहीं, मई महीने की शुरुआत इस बार सामान्य से थोड़ी ठंडी रह सकती है। मई के शुरुआती दिनों में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो दिल्लीवासियों के लिए मई में कुछ राहत की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजेंसी का अनुमान है कि, 1 मई की रात के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर आने की संभावना है। इससे पहले राजस्थान और पाकिस्तान की सीमा के पास एक चक्रवाती परिसंचरण बनेगा। फिर यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। 1 से 6 मई के बीच एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के आसपास बना रहेगा, जो प्री-मानसून गतिविधियों को बढ़ावा देगा। इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कई दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा।
इन मौसमीय बदलावों के चलते दिल्ली में बारिश, आंधी, तेज हवाएं, बिजली गर्जना शाम और रात के समय देखने को मिलेंगी। 1 मई को दिल्ली में छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन 2 से 8 मई के बीच मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस दौरान दिल्ली और उसके उपनगरों में बारिश, गरज-चमक, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 4 और 5 मई को मौसम गतिविधियां अधिक तीव्र और व्यापक हो सकती हैं। लगातार बादल छाए रहने और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे मई के पहले हफ्ते तक हीटवेव से राहत बनी रहेगी। खासकर रात और सुबह के समय मौसम काफी सुहावना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इन राज्यों को भी गर्मी से मिलेगी राहत!
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) का मानना है कि दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने जा रहा है। बुधवार से हालात बदलने लगेंगे। जहां-तहां बारिश और बादल की संभावना बनने लगेगी। राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के संचरण से पूर्वोत्तर एवं पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते बिहार, झारखंड एवं बंगाल में मेघ गर्जन एवं ओले के साथ बारिश हो रही है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि यह हल्की होगी, लेकिन मौसम को प्रभावित करेगा।
जबकि दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा में दो मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। ऐसी स्थिति तीन मई को भी बनी रह सकती है। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भी वज्रपात और बारिश की स्थिति बनेगी, जो चार मई को भी जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में वर्षा की स्थिति दिख रही है, लेकिन बुधवार से इसका विस्तार हो सकता है और बड़े क्षेत्र को प्रभाव में ले सकता है। मध्य प्रदेश की भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। ओडिशा को हीट वेव से मुक्ति मिल सकती है।