{"_id":"612e90068ebc3e4940789ec6","slug":"weather-monsoon-return-again-in-maharashtra-heavy-rain-in-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"मानसून ने फिर दी दस्तक: मुंबई समेत कई इलाके जलमग्न, जलगांव में बिगड़े हालात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मानसून ने फिर दी दस्तक: मुंबई समेत कई इलाके जलमग्न, जलगांव में बिगड़े हालात
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 01 Sep 2021 06:28 AM IST
विज्ञापन
सार
- मुंबई और उत्तरी कोंकण के महानगरीय क्षेत्र पालघर, ठाणे व रायगढ़ जिले में हुई भारी बारिश
- मुंबई के साकी नाका इलाके में मंगलवार को भूस्खलन में एक व्यक्ति हुआ घायल

मुंबई में बारिश
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र्र में मानसून ने एक बार फिर से जोरदार दस्तक दी है। जिससे औरंगाबाद-कन्नड़-जलगांव का व्यापार मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है। सूबे के मराठवाड़ा से लेकर उत्तर महाराष्ट्र सहित कोंकण व मुंबई में भी बारिश शुरू हो गई है जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जलगांव में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। अधिकतर इलाके जलमग्न हैं और आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।

Trending Videos
#WATCH: Torrential rains caused extensive waterlogging in Jalgaon, Maharashtra. Several areas of the district, houses, and roads submerged in the aftermath. (31.08) pic.twitter.com/xSYdDzP45C
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 31, 2021विज्ञापन
औरंगाबाद-कन्नड़-जलगांव व्यापार मार्ग ठप
मुंबई और उत्तरी कोंकण के महानगरीय क्षेत्र पालघर, ठाणे व रायगढ़ जिले में मंगलवार की तड़के बारिश शुरू हुई जो दिनभर जारी रही। वहीं, उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव की चालीसगांव तहसील और मराठवाडा के औरंगाबाद की कन्नड़ तहसील में भारी बारिश हुई। इससे नदियां और जलाशय उफान पर आ गए।
औरंगाबाद जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के एक पहाड़ी खंड ऑतराम घाट पर मंगलवार तड़के भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इससे औरंगाबाद-चालीसगांव-धुले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खंड पर से यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और मलबा हटाने का काम चल रहा है। वहीं, मुंबई के साकी नाका इलाके में मंगलवार को भूस्खलन हुआ जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पश्चिमी उपनगर में भारी बारिश के बीच मलाड के कुरार गांव में एक पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के बाद 100 लोगों को वहां से निकाला गया।