सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Updates Heavy rain alert across the country administration advised people to stay alert

Weather Updates: अरुणाचल और कर्नाटक में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 11 Sep 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार

देशभर में भारी बारिश की आशंका के बीच मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अरुणाचल के कई हिस्सों में तेज बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी है। वहीं बंगलूरू सहित कर्नाटक के कई जिलों में भी तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Weather Updates Heavy rain alert across the country administration advised people to stay alert
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर भारी बारिश की संभावनाओं के चलते भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो 15 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके लिए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

loader
Trending Videos


तेज बारिश की संभावनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के तवांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबानसिरी, ईस्ट सियांग, वेस्ट सियांग, दिबांग वैली और अंजाव जिलों में भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, पाक्के-केसांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट सियांग और दिबांग वैली जिलों में आसमान में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावनाओं को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट' जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना
मौमस विभाग ने बताया कि शनिवार से बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। इसके लिए राज्य के नामसाई, चांगलांग, तिरप, लोहित और लोअर दिबांग वैली में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। वहीं मध्य और पूर्वी अरुणाचल में संभावित बाढ़, नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को बारिश का दायरा और बढ़ेगा, जिससे पश्चिमी अरुणाचल के कई जिलों में भी असर पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Vande Bharat Train: इंदौर-भोपाल से नागपुर का सफर होगा आसान, 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत, मिलेगा कंफर्म टिकट

कर्नाटक में भी बारिश की संभावना, बंगलूरू में ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने कर्नाटक में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बंगलूरू के अर्बन और रूरल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि कुछ स्थानों पर 11 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। बता दें कि बीते 24 घंटे में बंगलूरू में 52.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलार जिले के तमका में 102 मिमी और कलबुर्गी में 72.5 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग की चेतावनी
ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं, जिससे अस्थायी बिजली कटौती, कमजोर पेड़ों की शाखाएं गिरने और कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। वहीं आने वाले तीन दिनों में कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोट, कोप्पल, बल्लारी और विजयनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- MHA: ऑपरेशन में दिव्यांग CAPF के कार्मिकों को मिलेगा 'युद्ध चोट भत्ता', CRPF की पहल पर बलों से मांगा प्रस्ताव

मौसम विभाग ने लोगों को दिए सतर्क रहने की सलाह
तेज रफ्तार से बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को कुछ चिजों से बचने की सलाह भी दी है। इसके तहत विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहने। अनावश्यक यात्रा से बचने। प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed