Operation Sindhu: संकटग्रस्त ईरान से महफूज भारत आने की खुशी, परिजनों से मिलकर खिले चेहरे; अब तक 1700+ की वापसी
भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत रविवार को 285 भारतीय नागरिक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। इसके साथ ही ईरान से निकाले गए भारतीयों की संख्या 1,713 हो गई है।
विस्तार
इस्राइल और ईरान के बीच दो सप्ताह से चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत रविवार रात साढ़े 11 बजे ईरान के मशहद शहर से एक विशेष विमान 285 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा। संकटग्रस्त ईरान से महफूज वापसी के बाद भारतीयों की खुशी देखते ही बन रही थी। एयरपोर्ट पर अपनों से मिलकर उनके चेहरे खिल उठे। ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1,713 भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत वापस लाया जा चुका है।
राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष निकासी विमान नई दिल्ली पहुंच चुका है। विमान में मुख्य रूप से 10 राज्यों- बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य से भारतीय नागरिक सवार थे। उन्होंने बताया कि ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या अब 1713 हो गई है। हमने अगले 2 दिनों के लिए ईरान से 2-3 और उड़ानें निर्धारित की हैं। उन्होंने कहा कि हम ईरान और इस्राइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लगातार संपर्क में हैं।
#WATCH | #OperationSindhu | Delhi | MoS Pabitra Margherita says, "The special evacuation flight has arrived in New Delhi...carrying 285 Indian nationals from Iran... In that plane, we had 285 Indian nationals, mainly from 10 states, Bihar, Jammu Kashmir, Delhi, Uttar Pradesh,… https://t.co/ikEcg4b0n4 pic.twitter.com/mTJaZXgyKs
— ANI (@ANI) June 22, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत अपने लोगों को वापस लाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जून की रात 11:30 बजे ईरान के मशहद शहर से एक विशेष विमान 285 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा। विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,713 भारतीयों को ईरान से वापस लाया जा चुका है।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "India's evacuation efforts continue under Operation Sindhu. MoS Pabitra Margherita received 285 Indian nationals evacuated on a special flight from Mashhad that landed in New Delhi at 2330 hrs on 22 June. With this, 1,713 Indian nationals… pic.twitter.com/hEWLoIbxI2
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद पूर्व CM जगन, पूर्व मंत्री-MLA पर गंभीर आरोप; जानिए सबकुछ
भारत सरकार की वजह से संभव हुई वतन वापसी: जाफरी
ईरान से भारत लौटे सैयद शहजाद अली जाफरी ने भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं मुंबई से हूं और पिछले तीन साल से ईरान में काम करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमारा साथ दिया। आज भारत सरकार की वजह से ही उसकी वतन वापसी संभव हो सकी है।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Syed Shehzad Ali Jafri says, "I am from Mumbai...I work there in Iran, and have been there for the last 3 years. The Indian government supported us...Today, we are here because of them." pic.twitter.com/TzIQykCesa
— ANI (@ANI) June 22, 2025
सरकार ने पूरी की इच्छा
ईरान से लौटीं तहमीना ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। हमने सुरक्षित घर वापस आने की बहुत कामना और प्रार्थना की। भारत सरकार ने हमारी वह इच्छा पूरी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे लिए अच्छी सुविधाओं का प्रबंध किया है।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Tehmeena says, "I am feeling very good...We wished and prayed a lot to come back home safely. Our government has fulfilled that wish...They arranged good facilities for us." pic.twitter.com/Xm4e3pOm67
— ANI (@ANI) June 22, 2025
पीएम मोदी की बात पर हुआ यकीन
ईरान से भारत लौटे फजल अब्बास ने कहा कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं। मुझे वतन वापसी पर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हम सुनते थे कि पीएम नरेंद्र मोदी सभी भारतवासियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। आज मुझे इस बात पर यकीन हो गया है। अब्बास ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें ईरान के कोने-कोने से बचाया और वापस घर ले आए।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Fazal Abbas says, "I am from Lucknow. I am feeling very good. We used to hear that PM Modi considers everyone as his family member. I am convinced about this today. He rescued us from the corners… pic.twitter.com/sjA9FkECxq
— ANI (@ANI) June 22, 2025
भारत वापसी को शब्दों में बयां करना मुश्किल
ईरान से लौटे मार्शल ने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास अद्भुत है। उन्होंने कहा कि भारत वापस आने के बाद मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हम तेहरान में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Marshal says, "...It is wonderful. The words cannot put into the feelings that I feel after coming back to India. We thank the Indian Embassy in Tehran and the Ministry of External Affairs..." pic.twitter.com/SxUEEAjcm9
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: Operation Midnight Hammer: ईरान पर US के हमले में भारतीय हवाईक्षेत्र का इस्तेमाल नहीं, भारत ने खारिज किया दावा
मोदी सरकार पर पूरा भरोसा: रजा
ईरान से भारत लौटे रजा ने मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास वाकई कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि जो भारतीय अभी ईरान में रह रहे हैं, उन्हें बचाया जाएगा। हमें पूरा भरोसा था कि मोदी सरकार हमें बचा लेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी ईरान में हैं, उन्हें भी मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Raza says, "...The Indian Embassy is working really hard...Fellow Indians who are staying in Iran right now will be rescued. The Indian government has assured...We were very confident that the… pic.twitter.com/O5v2jeHIzM
— ANI (@ANI) June 22, 2025
भारत सरकार और पीएम मोदी का जताया आभार
ईरान से वतन वापसी पर सतीर फातिमा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं। मैं भारत सरकार और पीएम मोदी की बहुत आभारी हूं। उन्होंने बताया कि ईरान की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वहां रहना खतरे से खाली नहीं है। वहीं, शमा फिरोज कहती हैं, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। भारतीय सरकार और दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की।'
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Satheer Fatima says, "...I feel blessed. I am very thankful to the Indian government and PM Modi. It (the situation there) was getting worse. Day by day, it was very dangerous to be there..." pic.twitter.com/v21ImhRhKV
— ANI (@ANI) June 22, 2025
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Shama Firoz says, "... I feel very proud. The Indian government and the Embassy made very good arrangements for us..." pic.twitter.com/PsTMNGseNA
— ANI (@ANI) June 22, 2025
संबंधित वीडियो