सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Asia Unrest Operation Sindhu Middle East Crisis over 1700 Indians safe Return MEA Spox Randhir Jaiswal

Operation Sindhu: संकटग्रस्त ईरान से महफूज भारत आने की खुशी, परिजनों से मिलकर खिले चेहरे; अब तक 1700+ की वापसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 23 Jun 2025 01:40 AM IST
सार

भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत रविवार को 285 भारतीय नागरिक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। इसके साथ ही ईरान से निकाले गए भारतीयों की संख्या 1,713 हो गई है। 
 

विज्ञापन
West Asia Unrest Operation Sindhu Middle East Crisis over 1700 Indians safe Return MEA Spox Randhir Jaiswal
ईरान से भारत लौटे नागरिक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और ईरान के बीच दो सप्ताह से चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत रविवार रात साढ़े 11 बजे ईरान के मशहद शहर से एक विशेष विमान 285 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा। संकटग्रस्त ईरान से महफूज वापसी के बाद भारतीयों की खुशी देखते ही बन रही थी। एयरपोर्ट पर अपनों से मिलकर उनके चेहरे खिल उठे। ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1,713 भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत वापस लाया जा चुका है।

Trending Videos


राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष निकासी विमान नई दिल्ली पहुंच चुका है। विमान में मुख्य रूप से 10 राज्यों- बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य से भारतीय नागरिक सवार थे। उन्होंने बताया कि ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या अब 1713 हो गई है। हमने अगले 2 दिनों के लिए ईरान से 2-3 और उड़ानें निर्धारित की हैं। उन्होंने कहा कि हम ईरान और इस्राइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लगातार संपर्क में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत अपने लोगों को वापस लाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जून की रात 11:30 बजे ईरान के मशहद शहर से एक विशेष विमान 285 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा। विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,713 भारतीयों को ईरान से वापस लाया जा चुका है।
 



ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद पूर्व CM जगन, पूर्व मंत्री-MLA पर गंभीर आरोप; जानिए सबकुछ

भारत सरकार की वजह से संभव हुई वतन वापसी: जाफरी
ईरान से भारत लौटे सैयद शहजाद अली जाफरी ने भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं मुंबई से हूं और पिछले तीन साल से ईरान में काम करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमारा साथ दिया। आज भारत सरकार की वजह से ही उसकी वतन वापसी संभव हो सकी है। 
 

सरकार ने पूरी की इच्छा
ईरान से लौटीं तहमीना ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। हमने सुरक्षित घर वापस आने की बहुत कामना और प्रार्थना की। भारत सरकार ने हमारी वह इच्छा पूरी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे लिए अच्छी सुविधाओं का प्रबंध किया है।

 

पीएम मोदी की बात पर हुआ यकीन
ईरान से भारत लौटे फजल अब्बास ने कहा कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं। मुझे वतन वापसी पर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हम सुनते थे कि पीएम नरेंद्र मोदी सभी भारतवासियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। आज मुझे इस बात पर यकीन हो गया है। अब्बास ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें ईरान के कोने-कोने से बचाया और वापस घर ले आए। 
 

भारत वापसी को शब्दों में बयां करना मुश्किल
ईरान से लौटे मार्शल ने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास अद्भुत है। उन्होंने कहा कि भारत वापस आने के बाद मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हम तेहरान में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं। 
 


ये भी पढ़ें: Operation Midnight Hammer: ईरान पर US के हमले में भारतीय हवाईक्षेत्र का इस्तेमाल नहीं, भारत ने खारिज किया दावा

मोदी सरकार पर पूरा भरोसा: रजा
ईरान से भारत लौटे रजा ने मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास वाकई कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि जो भारतीय अभी ईरान में रह रहे हैं, उन्हें बचाया जाएगा। हमें पूरा भरोसा था कि मोदी सरकार हमें बचा लेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी ईरान में हैं, उन्हें भी मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है। 
 

भारत सरकार और पीएम मोदी का जताया आभार
ईरान से वतन वापसी पर सतीर फातिमा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं। मैं भारत सरकार और पीएम मोदी की बहुत आभारी हूं। उन्होंने बताया कि ईरान की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वहां रहना खतरे से खाली नहीं है। वहीं, शमा फिरोज कहती हैं, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। भारतीय सरकार और दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की।'
 


 

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed