सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Bengal Murshidabad Violence BJP Leader alleges Communnal Riots TMC Mamata Banerjee news and updates

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की खबरें, भाजपा नेता बोले- कार्तिक पूजा के दौरान हुई घटना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sun, 17 Nov 2024 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में कथित तौर पर एक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर आपत्तिजनक संदेश दिखाई देने के बाद दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

West Bengal Murshidabad Violence BJP Leader alleges Communnal Riots TMC Mamata Banerjee news and updates
बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा का कथित वीडियो हुआ वायरल। - फोटो : X/BJP4Bengal

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में कथित तौर पर एक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर आपत्तिजनक संदेश दिखाई देने के बाद दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना के बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस के मुताबिक, बेलडांगा में कार्तिक पूजा पांडाल के पास बने अस्थायी गेट पर एक डिजिटल बोर्ड पर कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक संदेश दिखाई देने के बाद एक गुट ने विरोध जताया। इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। झड़प में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए। कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई और बम फेंके गए। पुलिस की गाड़ी पर भी हमला हुआ, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के बाद तनाव बरकरार, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
स्थिति को काबू में करने के बाद भी इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। पुलिस ने बेलडांगा और उसके आसपास के काजीसाहा और बेगुरबन क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद मुर्शिदाबाद जाने वाली भागीरथी एक्सप्रेस ट्रेन कुछ घंटे फंसी रही, क्योंकि यह घटनास्थल के पास रुकी हुई थी।  

भाजपा ने लगाया राज्य सरकार पर चुप्पी का आरोप
भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस मामले पर चुप है, क्योंकि अपराधियों का संबंध एक खास समुदाय से है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, राज्य प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा नहीं दी है और अपराधियों ने पूरे क्षेत्र में अराजकता फैला दी है। क्या यह पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की एक साजिश का हिस्सा है? उन्होंने बेलडांगा के लोगों से अपील की कि वे किसी भी उकसावे में न आएं। 


अमित मालवीय ने साझा किया वीडियो
पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कार्तिक पूजा के दिन मुर्शिदाबाद के बेलदांगा में हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई घरों पर हमले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान ममता बनर्जी की पुलिस मूक दर्शक बनी रही। अमित मालवीय ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि, अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो रही है। बीच में आग भी देखी जा सकती है। वहीं, बंगाल भाजपा ने भी इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। पार्टी ने कहा कि इस तरह की अराजकता को अब खत्म करना होगा।
  घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही भाजपा: टीएमसी
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और प्रशासन सभी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है और सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed