सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Update Imd Predict Light Rain and Snowfall in Several States Today Know Details in Hindi

पश्चिमी विक्षोभ और बढ़ाएगा ठंड: कई राज्यों में आज और कल हल्की बारिश-बर्फबारी का अनुमान, इस दिन से बदलेगा मौसम

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 02 Jan 2025 04:14 AM IST
सार

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है। उसके बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है। चार जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है।

विज्ञापन
Weather Update Imd Predict Light Rain and Snowfall in Several States Today Know Details in Hindi
Winter Alert - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर पश्चिम की दिशा से चली बर्फीली हवाओं ने नए साल के पहले दिन उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी। अभी फिलहाल सर्दी के सितम से राहत मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं है। एक हफ्ते के भीतर दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश में 7 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भी 12 जिलों में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे आने वाले दिनों में दुश्वारियां और बढ़ेंगी।  

Trending Videos

 

अगले दो दिन के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है। उसके बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है। चार जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। दो से तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी में और तेजी आने के आसार जताए गए हैं।

आगे और गिरेगा पारा
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। 2-7 जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। 5 और 6 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से बारिश और बर्फबारी  की तीव्रता अधिक रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है। इस दौरान मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और तापमान में मंगलवार के मुकाबले तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब तक और राष्ट्रीय राजधानी से लेकर राजस्थान तक तापमान में गिरावट हुई। कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ने से रात का पारा गिर गया है। गुलमर्ग में मंगलवार की रात माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। श्रीनगर में भी न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।

पश्चिम राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक घना कोहरा
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान से लेकर हरियाणा और पश्चिम बंगाल तक अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से नीचे तक आ गई। वहीं, असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहा और दृश्यता 50-200 मीटर के बीच दर्ज की गई। हरियाणा के सिरसा, राजस्थान के गंगानगर, चुरू और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा दृश्यता शून्य दर्ज की गई।


 

पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड
नए साल के पहले दिन बुधवार को पंजाब का सामना हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हुआ। राज्य के 8 जिलों में भीषण ठंड पड़ी। पंजाब के 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर शामिल हैं। बठिंडा में सबसे कम 4.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री रहा।

सीकर में 4 डिग्री पर आया पारा
पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रही। बुधवार सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कई हिस्सों में घना कोहार भी छाया रहा। जयपुर, माउंट आबू, पिलानी, सिरोही, अजमेर और अलवर समेत राज्य के ज्यादातार हिस्से में न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed