सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Western disturbance will be active in January 2025: mercury may fall further by 5 degrees know weather update

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय: 5 डिग्री तक और लुढ़क सकता है पारा; पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश-बर्फबारी के आसार

अमर उजाला, ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 31 Dec 2024 05:18 AM IST
सार

नये साल की शुरुआत प्रचंड ठंड से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

विज्ञापन
Western disturbance will be active in January 2025: mercury may fall further by 5 degrees know weather update
सर्दी को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी हाड़ कंपा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैंदानों तक प्रचंड शीतलहर चल रही है। न्यूनतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। देर रात और सुबह के समय कोहरा भी कहर बरपा रहा है। नए साल का स्वागत भी इस कंपाकंपा देने वाली सर्दी से ही होने के आसार हैं। 4 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और इसके असर से पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही, पारा 3-5 डिग्री तक और लुढ़क सकता है।

Trending Videos

 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में यह 8.6 डिग्री रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत में सुबह घना कोहरा छाया रहा है। पंजाब और हरियाणा में भी कई स्थानों पर कोहरे की मोटी परत देखी गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू, बाड़मेर कोटा, भरतपुर और सीकर समेत कई जगह सुबह घना कोहरा छाया रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदूषण में गिरावट
बढ़ती सर्दी के साथ राजधानी में प्रदूषण में गिरावट आई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार को औसत एक्यूआई 173 दर्ज किया गया जो रविवार के 225 था।

गुलमर्ग में पारा माइनस 10 डिग्री
जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों के चिल्ले कलां में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत सोनमर्ग, पहलगाम व गुरेज जैसे स्थान बर्फ से लकदक हैं। गुलमार्ग में रविवार रात पारा माइनस 10 डिग्री तक गिर गया। पहलगाम में भी शून्य से 9.2 डिग्री नीचे तापमान रहा।
 

कोहरे से दृश्यता भी घटी
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। हिमाचल, हरियाणा-चंडीगढ़ और मेघालय में दृश्यता 50-200 मीटर के बीच दर्ज की गई। जम्मू हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य रही। अमृतसर, पठानकोट, अंबाला, अजमेर, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में भी दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। चंडीगढ़ में 40 मीटर, जैसलमेर में 50 मीटर और बिलासपुर में 100 मीटर दृश्यता रही।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed